CG Teacher News: शिक्षकों की कमी पर छात्रों ने किया हाइवे जाम, आत्मानंद स्कूल में सिर्फ 5 शिक्षक
CG Teacher News: कोरबा जिले के आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे जाम करने की खबर मिलते ही मौके पर तहसीलदार सहित पुलिस के अफसर पहुंचे। बच्चों को समझाइश देने के बाद भी छात्र हाईवे पर अड़े रहे और जोरदार नारेबाजी करते रहे।
CG Teacher News
CG Teacher News: कोरबा। कोरबा जिले केपासन स्थित आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग करते हुए स्कूल के स्टूडेंट्स ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीदार के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को समझाइश देते रहे। नाराज स्टूडेंट्स अपनी बातों पर काफी देर तक अड़े रहे और स्कूलों में शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की बात करते रहे।
आत्मानंद स्कूल में में मात्र 5 शिक्षक हैं, जो सैकड़ों छात्रों को पढ़ा रहे हैं। दो पालियों में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। पहली पाली में हिंदी माध्यम और दूसरी में अंग्रेजी माध्यम के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। सुबह 7 बजे स्कूल पहुंचे छात्रों ने कक्षा में जाने के बजाय विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्टेट हाईवे पहुंच गए और हाईवे जाम कर प्रदर्शन करते रहे।
छात्र हाईवे पर हाथों में रखे तख्तियों को लहरा रहे थे। जिस अलग-अलग नारे लिखे हुए थे। इसे देखकर लगता है कि स्टूडेंट्स प्रदर्शन के लिए पहले से ही तैयारी कर रखे थे। एक तख्ती पर लिखा था 'हम बेटी हैं, पढ़ना चाहते हैं, बढ़ना चाहते हैं, हमें शिक्षक चाहिए'। दूसरी पर था 'शिक्षक नहीं तो मन उदास, शिक्षक बिना कैसे हो विकास'।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने तहसीलदार को बताया कि बीते दो साल से शिक्षकों की कमी का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन से भी मांग की थी। प्रदर्शनकारी छात्र मौके पर डीईओ को बुलाने की अपनी मांग पर अड़े हुए थे। समझाइश के बाद छात्रों ने जाम खत्म् किया।