CG Teacher News: शिक्षा विभाग में जारी है अटैचमेंट का खेल, तबादला आदेश के बाद भी बीईओ ने जारी किया आदेश, शासन के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ

नई स्थानांतरण नीति जारी करने के साथ ही राज्य सरकार ने शिक्षा सहित सभी विभागों कें संलग्नीकरण Attechment को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए विभागों में संलग्न कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए रिलीव करने का आदेश जारी किया था। शासन के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का खेल अब भी जारी है। शिक्षा अधिकारी इसके लिए अब शिकायत को जरिया बना रहे हैं। शिकायत के बहाने चहेतों को मनमाफिक जगह पर पोस्टिंग देने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। कटघोरा बीईओ ने कुछ ऐसा ही खेला कर दिया है।

Update: 2025-08-01 09:40 GMT

रायपुर। अटैचमेंट समाप्त करने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के बाद जेडी शिक्षा संभाग बिलासपुर ने विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर संलग्नीकरण को समाप्त करने व अटैचमेंट में काम कर रहे कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए रिलीव करने का आदेश जारी किया था। आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग में किसी ना किसी बहाने अटैचमेंट का खेल चल ही रहा है। ताजा मामला कोरबा जिले के कटघोरा ब्लाक का है। कटघोरा बीईओ ने शिकायत को जरिया बनाया और अपनों को मनमाफिक जगह पर अटैच करते हुए आदेश जारी कर दिया है।


बीईओ कटघोरा का यह आदेश सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कमेंट्स भी आ रहा है। फालोअर्स और सोशल मीडिया में एक्टिव यूर्जस सवाल कर रहे हैं कि ये किस तरह का अटैचमेंट है। संगल्नीकरण समाप्त करने के शासन के आदेश के बाद कटघोरा बीईओ ने ऐसा आदेश क्यों जारी किया। संलग्नीकरण के लिए शिकायत को जरिया बनाया गया है। राज्य सरकार और संभागीय कार्यालय से जारी आदेश के बाद अब शिकायत का खेला चल रहा है। ग्रामीणों व पालकों से शिकायत कराओ और अपने को एडजस्ट करते हुए दूसरे शिक्षक को किसी भी स्कूल के लिए खो कर दो। कोरबा जिले के कटघोरा बीईओ कार्यालय से यह खेल शुरू हो गया है। शिक्षक नेता और पदाधिकारी इस बात को लेकर आशंका भी जता रहे हैं कि कहीं शिकायत को जरिया बनाकर प्रदेश के और भी जगहों पर अटैचमेंट का नया खेल जोर पकड़ने लगेगा तब क्या होगा।

ये है बीईओ कटघोरा का आदेश-

प्राथमिक शाला भरदरापारा वि.खं. कटघोरा में कार्यरत मधु गुप्ता प्रधान पाठक के अध्ययन अध्यापन एवं अमर्यादित व्यवहार के संबंध में ग्रामीणजन एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा अन्यत्र पदस्थ करने की मांग की गई है। शिकायत आधार पर मधु गुप्ता प्रधान पाठक प्राथमिक शाला भदरापारा संकुल अयोध्यापुरी वि.खं. कटघोरा को प्राथमिक शाला तुलसीनगर संकुल दर्री वि.खं. कटघोरा एवं अरविंद पाटले प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तुलसीनगर संकुल दर्री वि. खं. कटघोरा को प्राथमिक शाला भदरापारा संकुल अयोध्यापुरी वि.खं. कटघोरा में अध्यापन कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है।

तबादला आदेश के बाद भी अब भी जमे हुए है-

राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर कटघोरा बीईओ अभिमन्यु टेकाम का तबादला कर दिया है। उनका मूल पद एबीओ का है। तबादला आदेश के बाद भी अब तक रिलीव नहीं हुए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि स्थानांतरण आदेश के बाद किस हैसियत से उन्होंने आदेश जारी किया है। इसे लेकर अब विवाद की स्थिति बनने लगी है।

ये है जीएडी का आदेश-

राज्य में स्थानांतरण नीति लागू होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच जून को आदेश जारी कर प्रदेश के विभिन्न विभाग में चल रहे अटैचमेंट को समाप्त कर दिया था। अटैचमेंट समाप्त करने के साथ ही ऐसे कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश भी जीएडी ने जारी कर दिया है। जीएडी के आदेश के मद्देनजर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपु र ने 10 जून को आदेश जारी कर शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और अटैचमेंट के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को मूल विभाग के लिए रिलीव करने का आदेश दिया था।

Tags:    

Similar News