CG Teacher News: नशेड़ी टीचर ने की बेशर्मी की हदें पार! क्लासरूम में महिला शिक्षक और बच्चों के सामने उतारे अपने कपड़े, और फिर...

CG Teacher News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शिक्षक की शर्मसार कर देने वाले करतूत सामने आयी (Bilaspur Teacher News) है. नशे में धुत एक शिक्षक ने बेशर्मी की हदें पार कर दी. नशेड़ी टीचर ने महिला शिक्षक और बच्चों के सामने अपने कपड़े उतार दिए.

Update: 2025-10-16 05:23 GMT

CG Teacher News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शिक्षक की शर्मसार कर देने वाले करतूत सामने आयी (Bilaspur Teacher News) है. नशे में धुत एक शिक्षक ने बेशर्मी की हदें पार कर दी. नशेड़ी टीचर ने महिला शिक्षक और बच्चों के सामने अपने कपड़े उतार दिए. जिसका वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. 

वीडियो



नशेड़ी शिक्षक की करतूत

मामला मस्तूरी ब्लॉक के सोन गाँव में स्थित एक प्राइमरी स्कूल का है. नशेड़ी शिक्षक का नाम विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप है. विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. वह शराब का आदी है. अक्सर टीचर विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप अक्सर शराब पीकर स्कूल पहुंच जाता है. 

महिला शिक्षकों व बच्चों के सामने कपड़े उतारे

इसी बीच 14 अक्टूबर को विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप फिर से शराब के नशे धुत होकर स्कूल पहुंच गया. लेकिन इस बार तो शिक्षक ने हदें पार कर दी. टीचर ने क्लास रूम में अपने कपडे ही उतार दिए. उसने महिला शिक्षकों व बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतार दी. जानकारी के मुताबिक़, दोपहर करीब एक बजे टीचर उसने तो  पहले स्कूल के शिक्षकों से बदतमीजी की. उन्हें गालियां दी. इसके बाद अपनी शर्ट उतार कर कुर्सी पर बैठ गया.     

टीचर का वीडियो वायरल

इसी बीच किसी ने टीचर का वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक को बिना कपडे के कुर्सी पर बैठा देखा जा सकता है. शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया. शिक्षक के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही है.

टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

स्कूल के शिक्षको और बच्चों के अभिभावकों व स्थानीय लोगों का कहना है. टीचर विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप रोज शराब पीकर स्कूल आता है. इतना ही नहीं अन्य शिक्षकों से अभद्र व्यवहार और बच्चों को पीटता है. मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. उनका कहना है मामले की जांच कराई जाएगी और जिसके बाद दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई होगी. 

 

                                                                                                                                                                                                                                    

Tags:    

Similar News