CG सूरजपुर एक्सीडेंट: सड़क हादसे में तीन दोस्त की मौत, होली मनाकर लौट रहे थे चार युवक, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

CG Surajpur Accident: तेज रफ्तार कार ने युवकों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक युवक रवि किंडो की मौके पर ही मौत हो गई...

Update: 2024-03-26 07:17 GMT
CG सूरजपुर एक्सीडेंट: सड़क हादसे में तीन दोस्त की मौत, होली मनाकर लौट रहे थे चार युवक, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

accident

  • whatsapp icon

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में होली मानकर लौट रहे बाइक सवार चार युवकों तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।

जानिए घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात चार युवक खरसुरा गांव से होली खेल आपने गांव लौट रहे थे। चारों युवक आपस मे दोस्त थे। लौटने के दौरान सूरजपुर मार्ग टावर के पास सूरजपुर की ओर से आती हुई तेज रफ्तार कार ने युवकों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक युवक रवि किंडो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल तीन युवकों को उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान सचिन और संदीप की भी मौत हो गई। मृतक रवि और संदीप शिवनगर गांव और सचिन ग्राम सलवा का रहने वाला था। घायल विनय निवासी सलवा का उपचार अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। घटना के बाद कार चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News