CG State Bar Council Elections: आज छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव, 24 हजार अधिवक्ता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 105 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
CG State Bar Council Elections: आज छत्तीसगढ़ में स्टेट बार काउंसिल का चुनाव (State Bar Council elections) है. 25 सीटों के लिए 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
CG State Bar Council Elections: रायपुर: आज छत्तीसगढ़ में स्टेट बार काउंसिल का चुनाव (State Bar Council elections) है. 25 सीटों के लिए 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. तकरीबन छह साल बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव आज आयोजित कराया जा रहा है. जिस वजह से चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ ही अधिवक्ताओं और प्रत्याशियों के समर्थकों व साथियों में उत्साह देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर को यानी आज 30 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान चल रहा है. कुल 25 सदस्य पदों के लिए 105 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीँ, 23 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. और 105 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर बार काउंसिल आफ इंडिया ने जरुरी बदलाव कर दिया है. नए नियमों के अनुसार इस बार मतदाताओं को न्यूनतम पांच उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में वोट देना होगा. बार काउंसिल आफ इंडिया ने इस बार हाई कोर्ट बार एसोसिएशन या जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए मनाही कर दी है.
छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं सत्र न्यायालय,सिविल कोर्ट में मतदान केंद्र की स्थापना की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र में जिला एवं सत्र न्यायाधीश या न्यायिक मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी होंगे. इनकी अगुवाई में ही मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बिलासपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य मतदाताओं के लिए जिला कोर्ट परिसर में अलग से मतदान केंद्र का गठन किया गया है. मतदान के बाद मतपेटियां छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे. इसकी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.