सड़क हादसा: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स की मौत, घर का बुझ गया चिराग, नशा और तेज ड्राइविंग ने ले ली जान
CG Road Accident: गुरुवार देर रात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नूतन चौक के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हाइवा और कार की टक्कर में युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। छात्र का इलाज के दौरान कुछ समय पहले मौत हो गई है।
CG Road Accident: बिलासपुर। रात में शराब पार्टी, और नशे की हालत में तेज रफ्तार ड्राइविंग ने बुजुर्ग माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन लिया है तो एक परिवार ने अपनी बेटी खो दी है। गुरुवार को बिलासपुर के नूतन चौक के पास घटी सड़क दुर्घटना ने दो परिवार के सदस्यों को आंसुओं के सैलाब में डुबा दिया है। सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई है।
बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली युवती जीजीयू की छात्रा थीं। मृत युवक MCA की पढ़ाई कर चुका था। युवती व तीन युवक पब से पार्टी कर शराब के नशे में निकले और होटल जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते गाड़ी संभल नहीं पाई और पहले पुलिस के स्टॉपर को ठोकते हुए रांग साइड में ट्रक से जा भिड़ी।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कार तेज रफ्तार में थी और अपनी लेन छोड़कर दूसरे लेन में चली गई और ट्रक के सामने जो भिड़ी।मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। घटना गुरुवार रात 11:30 बजे की है। कार और ट्रक की भिड़ंत इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में एक युवती और तीन युवक बैठे थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। हादसे में कार का दरवाजा बुरी तरह चिपट गया था। दूसरी गाड़ी से रस्सी के सहारे टोचन कर कार का दरवाजा उखाड़ गया और लड़की तथा घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। आज इलाज के दौरान एक अन्य घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। जबकि एक का इलाज जारी है और कार चालक युवक नीरज द्विवेदी को सरकंडा पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
लखाली गांव की रहने वाली अंशु सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एमएससी की स्टूडेंट थी
मृतका लड़की का नाम अंशु चंद्रा पिता नंद कुमार चंद्रा था। अंशु चंद्रा 24 साल की थीं और जांजगीर जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के लखाली गांव की रहने वाली है। अंशु बिलासपुर के कोनी स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एमएससी की छात्रा थी। अंशु अशोकनगर में पीजी में रहती थी। अंशु पढ़ाई के साथ ही ऑक्सीडेशन कोचिंग क्लास में पार्ट टाइम रिसेप्शनिस्ट का जॉब भी कर रही थी।
इकलौता बेटा था हिमांशु, चांपा का रहने वाला था
दुर्घटना में जान गंवाने वाला हिमांशु राठौर जांजगीर जिले के चांपा तहसील रोड का निवासी था। उसने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई की थी। हिमांशु के पिता देवीदयाल राठौर सीएसईबी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। हिमांश तीन बहनों का इकलौता भाई है। तीनों बहन की शादी हो चुकी है। परिचितों ने बताया कि हिमांशु के माता-पिता काफी उम्र दराज हो चुके हैं। हिमांशु बिलासपुर में पीजी में रहता था।
कार नीरज द्विवेदी की है, आनंद से मिलने आया था बिलासपुर
कार जांजगीर निवासी नीरज द्विवेदी की है। नीरज श्रीराम फाइनेंस में काम करता है और वह दुर्घटना में घायल युवक आनंद चंद्रा का दोस्त हैं। वह आनंद से मिलने के लिए बिलासपुर आया था। यहां उन्होंने रुकने के लिए मोपका क्षेत्र में एक होटल किया था। चारों ने पार्टी मनाने का प्लान किया और श्रीकांत वर्मा मार्ग की शुरुआत में लिंक रोड स्थित एक पब में जाकर शराब का सेवन किया। फिर वहां से रुक कर मोपका के होटल जा रहे थे।