CG Road Accident News: CG में हादसों का दौर जारी...दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, कार और बाइक के बीच भिड़ंत, तो आपस में टकराई दो बाइक
CG Road Accident News: कांकेर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में कांकेर और कवर्धा जिले में दो अलग-अलग हादसे हुए हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
CG Road Accident News
CG Road Accident News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर और कवर्धा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कांकेर में जहां कार और बाइक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, तो वहीं कवर्धा में दो बाइक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।
कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर
पहला हादसा कांकेर जिले में हुआ है। यहां कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं टक्कर से बाइक और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना जबरदस्त था। फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है।
बाइक सवार की सड़क हादसे में हुई मौत
बताया जा रहा है कि 19 जनवरी की रात 8 बजे के आसपास कार कांकेर से चरामा की ओर जा रही थी और बाइक सवार अरूण यादव रसतेरा से हाइवे की ओर आ रहा था, तभी दोनों के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर से बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
स्कूटी सवार ने बुलेट सवार को मारी टक्कर
वहीं दूसरा हादसा कवर्धा जिले में हुआ है। यहां नशे में धुत एक स्कूटी सवार ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुलेट सवार की मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार को मामूली चोटे आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी।
घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक की पहचान नरेंद्र साहू के रूप में की गई है। सोमवार रात नशे में धुत स्कूटी सवार ने बुलेट सवार नरेंद्र साहू को नेशनल हाइवे 30 पर मगरदा गांव के पास टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुलेट सवार सड़क पर गिर गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।