CG Rajyotsav Inauguration: रामनामी समाज के प्रमुखों से पीएम मोदी की आत्मीय बातचीत, मंच पर पहना रहे मुकुट...

CG Rajyotsav Inauguration: रामनामी समाज के प्रमुखों से पीएम मोदी की आत्मीय बातचीत, मंच पर पहना रहे मुकुट...

Update: 2025-11-01 15:13 GMT

CG Rajyotsav Inauguration: रायपुर। राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रामनामी समाज के दो प्रमुख मिले। पीएम मोदी ने हाथ पकड़कर आत्मीयता से बात शुरू की। समाज प्रमुखों ने पीएम से कहा कि वह उनके लिए खासतौर पर मुकुट बनाकर लाये हैं।

पीएम ने मुकुट पहनने की सहमति देते हुए पास खड़े अफ़सरों को इशारा किया। पीएम की स्वीकृति मिलते ही रामनामी समाज प्रमुखों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देखिए वीडियो में रामबसमी समाज प्रमुख पीएम मोदी को मंच पर आकर मुकुट पहना रहे हैं।


Tags:    

Similar News