CG Railway Crime News: अस्पताल से भगा कैदी: ट्रेन में पकड़ाया, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Railway Crime News: सेंट्रल जेल रायपुर से इलाज के लिए एम्स अस्पताल रायपुर ले जाया गया आरोपी जेल प्रहरियों को चकमा दे फरार हो गया। फिर ट्रेन से अन्य राज्य फरार हो रहा था।ट्रेन से भाग रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक करके गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में आरपीएफ और जीआरपी ने समन्वय बनाकर कार्य किया।

Update: 2025-09-08 13:11 GMT

CG Railway Crime News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस बल जीआरपी की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से हत्या का एक फरार आरोपी गिरफ्तार किया गया। रायपुर से फरार हुआ आरोपी गीतांजली एक्सप्रेस में सफर कर रहा था और गोंदिया उतरने के बाद दूसरी ट्रेन से दुर्ग की ओर बढ़ रहा था। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच और सतर्कता के चलते दुर्ग स्टेशन पर उसे दबोच लिया गया।

घटना की शुरुआत

आज सुबह 07:13 बजे रायपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेल)श्वेता सिन्हा ने मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ नागपुर दीप चंद्र आर्य को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी कि हत्या का आरोपी गीतांजली एक्सप्रेस (12860) से रायपुर से पश्चिम दिशा की ओर भाग रहा है। सूचना को गंभीर मानते हुए मंडल सुरक्षा आयुक्त ने तुरंत गोंदिया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को आदेश दिया। मंडल टास्क टीम और अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया की संयुक्त टीम को ट्रेन की जांच के लिए लगाया गया।

गोंदिया से दुर्ग तक पीछा

गीतांजली एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन पहुंची तो जांच में सामने आया कि आरोपी पहले ही ट्रेन से उतर चुका है। इसके बाद उप निरीक्षक दीपक कुमार, महिला आरक्षक ज्योति बाला और जया ने संदिग्ध की पहचान के लिए फोटो के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी को ट्रेन क्रमांक 07051 चेरापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस के सामने वाले एसएलआर कोच में चढ़ते हुए देखा गया, जो दुर्ग की ओर रवाना हो रही थी।

तुरंत कदम उठाते हुए प्रधान आरक्षक आर.सी. कटारे और आरक्षक वी.के. कुशवाहा को उसी ट्रेन में बिठाया गया। डोंगरगढ़ और राजनांदगांव पोस्ट को अलर्ट किया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर श्री रमन कुमार और दुर्ग आरपीएफ प्रभारी को भी सूचना दी गई।

दुर्ग स्टेशन पर गिरफ्तारी

जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ नागपुर टास्क टीम, आरपीएफ दुर्ग, रायपुर मंडल तथा राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम करण पोर्ते उर्फ करन (26 वर्ष), पिता कार्तिक पोर्ते, निवासी मंदिर हसौद, जिला रायपुर बताया। उक्त आरोपी पर थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 98/2021 दर्ज है। उस पर धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास), भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज है।

उसने कबूल किया कि 6 सितम्बर 2025 को इलाज के लिए जेल से एम्स रायपुर लाया गया था, जहां से जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया गिरफ्तारी की सूचना मंदिर हसौद थाना प्रभारी को दी गई और फोटो भेजकर आरोपी की पहचान की पुष्टि कराई गई। इसके बाद आरोपी को संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

सराहनीय योगदान

इस सफल कार्रवाई में निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा, एन.पी. पांडे, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ पोस्ट गोंदिया,प्रधान आरक्षक एम.के. चौबे, प्रधान आरक्षक सुभाष तोंबरे, निरीक्षक समीर खलको (सीआईबी), उप निरीक्षक के.के. दुबे,सहायक उप निरीक्षक के.के. निकोडे (मंडल टास्क टीम),आरक्षक वी.के. कुशवाहा रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित, संगठित और प्रभावी कार्रवाई ने न केवल एक खतरनाक अपराधी को पकड़ने में सफलता दिलाई, बल्कि रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और जिम्मेदारी का भी प्रमाण दिया।

Tags:    

Similar News