CG PSC Topper: किसान के बेटे ने दूसरी बार पीएससी में चयन, रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत है टॉपर रवि शंकर वर्मा

CG PSC Topper: रविशंकर वर्मा दूसरी बार पीएससी सलेक्ट हुए हैं। किसान के बेटे रविशंकर वर्मा वर्तमान में रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत है। पीएससी 2023 में उन्होंने पहला स्थान हासिल कियाहै।र

Update: 2024-11-28 17:41 GMT
CG PSC Topper: किसान के बेटे ने दूसरी बार पीएससी में चयन, रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत है टॉपर रवि शंकर वर्मा
  • whatsapp icon

रायपुर। पीएससी 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। घोषित नतीजे में रविशंकर वर्मा ने टॉप किया है। रविशंकर वर्मा बलौदा बाजार के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

रविशंकर वर्मा बलौदा बाजार जिले के पलारी ब्लाक के कोसमंदी के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं और मां गृहणी है। रविशंकर वर्मा कुल दो भाई है। उनका भाई भी प्राइवेट जॉब करता है। एनपीजी से बात करते हुए रविशंकर वर्मा ने बताया कि आठवीं तक की पढ़ाई उन्होंने अपने गांव के सरकारी स्कूल से ही की है। इसके बाद नौवीं से 12वीं तक रायपुर के कालीबाड़ी से अध्ययन किया है। फिर एन आईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में बीटेक किया है।


2018 में इंजीनियरिंग पास आउट होने के बाद वे प्राइवेट जॉब करने लगे पर संतुष्टि नहीं मिली तो पीएससी की तैयारी करने लगे। 2021 पीएससी से उनका चयन रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ। वर्तमान में वे बैकुंठपुर में रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। 2023 पीएससी में रविशंकर वर्मा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया। रविशंकर वर्मा ने बताया कि उनका साक्षात्कार वर्मा सर के बोर्ड में था।

Tags:    

Similar News