CG Promotion News: प्रमोशन न्यूज़: जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालकों का प्रमोशन, देखिए आदेश
CG Promotion News: छत्तीसगढ़ में तबादलों और प्रमोशन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों प्रमोशन (DPR Promotion News) किया गया है.
CG Promotion News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में तबादलों और प्रमोशन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों का प्रमोशन (DPR Promotion News) किया गया है. जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालकों का प्रमोशन किया गया है. उन्हें उप संचालक के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 (वेतनमान 67300-213100) में पदोन्नत किया गया है.
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने प्रमोशन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, "विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर जनसम्पर्क संचालनालय के 6 सहायक संचालकों को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, उप संचालक के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 (वेतनमान 67300-213100) में पदोन्नत किया गया है.
देखिये लिस्ट...