CG Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ में कॉन्स्टेबल के 124 पदों पर भर्ती, परीक्षा तिथि समेत पढ़ें पूरी डिटेल्स
CG Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती का रास्ता खुल गया है। पुलिस सेवा में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा में 70 हजार युवा अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे।
CG Police Constable Recruitment: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल के 124 पदों के लिए भर्ती निकली है। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर संभाग के जिले बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही में रिक्त आरक्षक संवर्ग के पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया 16.11.2024 से प्रारंभ होकर 10.1.2025 तक चलेगी। यह भर्ती प्रक्रिया दूसरी वाहिनी, छसबल सकरी के ग्राउण्ड में आयोजित हो रही है।
भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को यह जानना जरुरी
अभ्यर्थी के पास एडमिट कार्ड तथा समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ स्वम द्वारा सत्यापित छायाप्रति लाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड के अतिरिक्त अभ्यर्थी के स्वयं के पहचान पत्र हेतु एक पहचान पत्र होना चाहिए, इसके आधार पर ही अभ्यर्थी को भर्ती ग्राउण्ड में प्रवेश दिया जायेगा।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउण्ड के अंदर अभ्यर्थी का मोबाईल लाना या उपयोग करना सर्वथा वर्जित है। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति/रिश्तेदार का उपस्थित रहना पूर्णतः वर्जित है। अभ्यर्थी के अलावा अन्य कोई अनाधिकृत व्यक्ति भर्ती स्थल पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्धारित तिथि को ही आयें
पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर तथा अध्यक्ष चयन समिति ने बताया की भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। भर्ती प्रक्रिया आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही है। अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से दूर रहें। यदि भर्ती स्थल पर कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल उसी सूचना चयन समिति को दें। कोई भी व्यक्ति अगर भर्ती केन्द्र के पास भर्ती के नाम पर प्रलोभन देते हुये पाये जाने पर उसके विरूद्ध गंभीर धाराओ के अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।
किस जिले से कितने आवेदन
सारंगढ़ जिला से 34 हजार, रायगढ़ से 15 हजार, जांजगीर-चांपा से 55 हजार, सक्ती से 15 हजार, आवेदन जमा हुआ। बिलासपुर संभाग में इन जिलों से सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ है।
पांच इवेंट के लिए 100 नंबर
फिजिकल टेस्ट के पांच इवेंट होंगे। पुरुष वर्ग में लंबी कूद के लिए 20 नंबर व महिलाओं को लंबी कूद में 20 अंक दिए जाएंगे। दोनों संवर्ग में दूरी अलग-अलग रहेगी। लंबी कूद के अलावा ऊंची कूद में भी 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को दौड़ भी लगानी होगी।