CG Patwari Suspended: जुआ खेलने वाला पटवारी सस्पेंड, कलेक्टर की कार्रवाई, जुआ की फड़ से पुलिस ने किया था गिरफ्तार
CG Patwari Suspended: छत्तीसगढ़ में जुआ खेलते पकड़े गये पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथ पटवारी को पकड़ा था।
CG Patwari Suspended: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में पदस्थ पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी को जुआ खेलते जांजगीर पुलिस ने पकड़ा था। मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुये तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है।
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा पसान हल्के के पटवारी गोविन्द राम कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटवारी कंवर के विरुद्ध थाना जांजगीर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के अंतर्गत दर्ज आपराधिक प्रकरण के आधार पर की गई है।
दरअसल, 25 अक्टूबर शनिवार की रात जांजगीर चांपा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रमन नगर में पुलिस की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान एक घर में जुआ खेलते राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित छह पटवारी जुआ खेलते पकड़े गये थे।
जुआरियों के पास से नगदी, ताश, मोबाइल, कार और बाइक जब्त की गई थी। पकड़े गये आरोपी रमन नगर में रवि राठौर के मकान में जुआ खेल रहे थे। गिरफतार आरोपियों में पटवारी संघ के अध्यक्ष हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप, देवेश अंबष्ट और पटवारी का निजी कंप्यूटर आॅपरेटर हरीश सिंह शामिल था।