CG Paddy News: 25 बर्खास्त, 6 पर FIR: हड़ताल से धान खरीदी बेअसर, सरकार की सख्ती का दिखने लगा असर...
CG Paddy News: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। जैसी आशंका जताई जा रही थी कि हड़ताल के कारण खरीदी में बाधा खड़ी होगी,किसान भटकेंगे। उपार्जन केंद्रों में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। टोकन सिस्टम के जरिए खरीदी का कार्य हो रहा है। इसके पीछे सरकार का पुख्ता प्रबंधन और हड़तालियों पर सख्ती बरतने कोा माना जा रहा है। अब तक 25 से अधिक समिति प्रबंधकों को बर्खास्त कर बाहर का रास्ता दिखाया गया है। चार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित 6 पर एफआईआर दर्ज किया गया है। बता दें कि राज्य सरकार ने धान खरीदी कार्य को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए एस्मा लागू कर दिया है।
CG Paddy News: रायपुर। समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसे देखते हुए राज्य सरकार अन्य विभागों के कर्मचारियों की खरीदी कार्य में ड्यूटी लगाई है। धान खरीदी कार्य को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए एस्मा भी लागू कर दिया है। एस्मा लागू होने के बाद सरकार ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है। हड़ताली समिति प्रबंधक जो चेतावनी के बाद भी काम पर नहीं लौटे हैं ऐसे 25 से अधिक समिति प्रबंधकों व कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। चार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के खिलाफ रायपुर कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करा दिया है।
धान खरीदी में किसी तरह का कोई व्यवधान ना आए और किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसे देखते हुए पूरे सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। चीफ सिकरेट्री द्वारा जिले के प्रभारी सचिवों को फिल्ड पर जाने की हिदायत देने को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।
चीफ सिकरेट्री द्वारा प्रभारी सचिवों को मैदान पर उतारने का एक मकसद ये भी था कि संदेश जाए कि समितियों की हड़ताल के बाद भी सरकार धान खरीदी को लेकर गंभीर है। दूसरा कलेक्टरों को भी बताना था कि सरकार इसको लेकर संजीदा है, टॉप प्रायरिटी देकर धान खरीदी कराएं। फिर कुछ कलेक्टर नए या फिर कमजोर परफर्मेंस वाले हैं। प्रभारी सचिवों के जिलों में जाने से कलेक्टर रिचार्ज हो जाएंगे। जिले की छोटी-मोटी कोई दिक्कतें होंगी तो वो भी प्रभारी सचिवों की नोटिस में आ जाएगी। प्रभारी सचिव सीधे मुख्य सचिव को रिपोर्ट करेंगे, इसलिए कोई कमियां होगी तो उसका शीघ्र निराकरण किया जा सकता है। चीफ सिकरेट्री के निर्देश पर प्रभारी सचिवों ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण भी किया है। प्रभारी सचिवों के निरीक्षण के बाद सिस्टम पूरी तरह एक्टिव हो गया है।