CG Nilaban News: दो अधिकारी सस्पेंड, प्रदाय केंद्र में लापरवाही, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और गोदाम प्रभारी निलंबित...
CG Nilaban News: छत्तीसगढ़ में प्रदाय केंद्र में लापरवाही बरतने पर दो को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित अधिकारियों में कनिष्ठ तकनीकी सहायक और गोदाम प्रभारी शामिल है।
CG Nilaban News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में संचालनालय खाद्य के खाद्य निरिक्षक के साथ किये संयुक्त निरीक्षण में गीदम प्रदाय केंद्र के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें गीदम केंद्र के गोदाम प्रभारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक है। नीचे देखें पूरी जानकारी...
कनिष्ठ तकनीकी सहायक इराद टोप्पो निलंबित
छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड ब्लॉक नम्बर-7 ।.द्वितीय तल, सेक्टर-24, ऑफिस कॉम्प्लेक्स अटल नगर, मुख्यालय-नवा रायपुर छतीसगढ़ से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के एरिया आफिसर द्वारा 02 जनवरी 2026 को प्रदाय केन्द्र गीदम में संचालनालय खाद्य के खाद्य निरिक्षक के साथ किये संयुक्त निरीक्षण उपरांत प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन 5 जनवरी 2026 के अनुसार गोदाम कमांक 6, 7 में भौतिक रूप से पाये गये 20 स्टेकों में से 18 स्टेकों के चांवल सेम्पल में जांले के लट्ठे पाये गये हैं, जिससे उक्त स्टेकों के चांवल उचित मूल्य दुकानों में परिवहन योग्य नही पाया गया है।
सभी स्टेकों के लॉट के उपार्जन इराद टोप्पो, कनि. तक. सहायक, जिला- जगदलपुर, अतिरिक्त प्रभार जिला दंतेवाडा द्वारा किया गया हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि टोप्पो द्वारा मानक स्तर का चांवल उपार्जन नहीं किया गया है तथा अपनी पदीय दायित्वों का निर्वहन नही किया गया हैं। अतः टोप्पों द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्य के निर्वहन में शिथिलता एवं आदेशों की अवहेलना करने के कारण टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में टोप्पो का मुख्यालय जिला कार्यालय-कोण्डागांव रहेगा । निलंबन अवधि में टोप्पो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।
गोदाम प्रभारी निलंबित
छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड ब्लॉक नम्बर-7 ।. द्वितीय तल, सेक्टर-24, ऑफिस कॉम्प्लेक्स अटल नगर, मुख्यालय-नवा रायपुर छतीसगढ़ से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के एरिया आफिसर द्वारा 02 जनवरी 2026 को प्रदाय केन्द्र गीदम में संचालनालय खाद्य के खाद्य निरिक्षक के साथ किये संयुक्त निरीक्षण उपरांत प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन 05 जनवरी 2026 के अनुसार गोदाम कमांक 6, 7 में भौतिक रूप से पाये गये 20 स्टेकों में से 18 स्टेकों के चांवल सेम्पल में जांले के लट्ठे पाये गये हैं, जिससे उक्त स्टेकों के चांवल उचित मूल्य दुकानों में परिवहन योग्य नही पाया गया है।
इसके अतिरिक्त भौतिक रूप से निरीक्षण में पाये गये स्टेक कमांक 6/1, 6/6, 6/12, 7/5,7/6, 7ध्8 को ऑनलाईन जानकारी में किल बताया गया हैं। इसके अतिरिक्त स्टेक कमांक 7ध्11 ए निरीक्षण के दौरान भौतिक रूप से नही पाया गया परंतु ऑनलाईन जानकारी में 1740 बोरी बताया गया हैं। फीफो का पालन नहीं किया गया हैं। गोदाम कमांक 6, 7 में भौतिक रूप से पाये गये 20 स्टेकों में से 18 स्टेकों के चांवल सेम्पल में जांले के लट्ठे पाये गये हैं, जिससे उक्त स्टेकों के चांवल उचित मूल्य दुकानों में परिवहन योग्य नही पाया गया है।
लिलेन्द्र पाणीग्राही, वरिष्ठ सहायक, गीदम प्रदाय केन्द्र के गोदाम प्रभारी है। उक्त अनियमितताओं के लिए गोदाम प्रभारी प्रथम दृष्टया जिम्मेदार हैं, उसके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही किया गया है। अतः पाणीग्राहीं द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्य के निर्वहन में शिथिलता एवं आदेशों की अवहेलना करने के कारण पाणीग्राही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में पाणीग्राही का मुख्यालय जिला कार्यालय- कांकेर रहेगा । निलंबन अवधि में पाणीग्राही को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।