CG News: सरगुजा-जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, राजनांदगांव जज को आया ईमेल, कोर्ट परिसर की तलाशी में जुटी रही पुलिस

CG News: सरगुजा, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल चला। ईमेल जिला कोर्ट के ईमेल एड्रेस पर फारवर्ड किया गया है।

Update: 2026-01-28 11:00 GMT

CG News: रायपुर।सरगुजा, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल चला। ईमेल जिला कोर्ट के ईमेल एड्रेस पर फारवर्ड किया गया है। इसकी सूचना व जिला व पुलिस प्रशासन काे दी गई। सूचना के तत्काल बाद पुलिस की टीम, डाग स्कवायड, मेटल डिकेक्टर, बम डिस्पोजल स्कवायड सहित पुलिस का अमला कोर्ट परिसर पहुंचा और चप्पे-चप्पे की छानबीन शुरू की।

जिला कोर्ट के ईमेल पर चले धमकी भरे संदेश को जिला जज ने रिसीव किया। मेल पढ़ने के साथ ही तत्काल इसकी सूचना एतिहात के तौर पर कलेक्टर,एसपी,आईजी व कमिश्नर को दी गई। डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीम कोर्ट परिसर की तलाशी लेती रही। कोर्ट आने जाने वालों की भी बतौर सुरक्षा व एतिहात के लिहाज से तलाशी लेते रहे। पतासाजी भी करते रहे कि कहां से आए हैं और किस केस के सिलसिले में आए हैं। अधिवक्ताओं के नाम भी पूछते रहे।सरगुजा SP ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बस्तर SP शलभ कुमार सिन्हा समेत एक पुलिस टीम जगदलपुर कोर्ट भी पहुंची। कोर्ट परिसर की तलाशी ली गई। डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया है। SP ने धमकी भरे ईमेल की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

सरगुजा जिला न्यायालय के जज को ई-मेल पर धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसमें आज जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी जानकारी जिला न्यायाधीश ने सरगुजा पुलिस को दी।सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी अमोलक सिंह, सीएसपी राहुल बंसल सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम के साथ बम और डॉग स्क्वायड की टीम जिला न्यायालय पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय में आने-जाने वाले लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ जवानों को गेट पर तैनाती की गई थी। कार और बाइक सवारों की तलाशी ली गई। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने न्यायालय परिसर की जांच की।

सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि, सिक्योरिटी थ्रेट का एक ई-मेल आया है। इसकी सूचना हमें न्यायालय से मिली है। सूचना पर यहां पुलिस बल लगाया गया है। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई है। ई मेल मिला है, उसको भी हमने संज्ञान में लिया है। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि, अभी तक कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिला है। लगातार जांच की जा रही है। यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ई-मेल आउटलुक से आया है। जिसे चेक किया जा रहा है कि कहां से आया है, क्या उद्देश्य है। इसकी जांच कर रहे हैं।

राजनांदगांव जिला कोर्ट को भी बन से उड़ाने की धमकी

राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की बुधवार सुबह 11:30 बजे धमकी मिली । सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गई। परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया।


नक्सली कनेक्शन की आशंका

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिला न्यायालय में एनआईए NIA कोर्ट संचालित होती है। यहां नक्सलियों से जुड़े कई संवेदनशील मामले लंबित हैं। अक्सर बड़े नक्सली आरोपियों की पेशी होती रहती है। आशंका जताई जा रही है कि न्यायिक प्रक्रिया को बाधित करने या दबाव बनाने के उद्देश्य से नक्सल समर्थकों ने धमकी दी

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल 20 दिन पहले आया था। इसमें बिलासपुर,दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी की अदालतें शामिल थे। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद इन न्यायालयों की जांच की गई। बताया गया है कि ये धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडू से आया था।

Tags:    

Similar News