CG News: सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसी लापरवाही, जानिए क्या है पूरा मामला

Sansad Chintamani Maharaj Ne Lgai Fatkar: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज ने अधिकारिंयों को फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैठक में क्षेत्रिय भाषा को भी बढ़ावा दिया गया।

Update: 2025-10-09 09:47 GMT

CG News

Sansad Chintamani Maharaj Ne Lgai Fatkar: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज ने अधिकारिंयों को फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैठक में क्षेत्रिय भाषा को भी बढ़ावा दिया गया।

अधिकारियों ने बैठक में किया सरगुजिहा भाषा का उपयोग 

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद चिंतामणि महाराज ने की। यह बैठक खास इसलिए भी रही क्योंकि सांसद ने सभी को बैठक में क्षेत्रीय भाषा सरगुजिहा का उपयोग करने को कहा। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ सहित कई अधिकारियों ने सरगुजिहा भाषा का उपयोग किया।  

सांसद ने पीएचई और जल संसाधन विभाग को लगाई फटकार

बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएचई और जल संसाधन विभाग को गलत जानकारी देने पर फटकार भी लगाई। इस दौरान सांसद ने कहा कि नल जल योजना की स्थिति विभागीय दांवों के विपरित है और जल संसाधन विभाग अधुरे कार्यों के भुगतान में लापरवाह है। इसी के साथ ही उन्होंने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

किसानों से जैविक और परंपरागत खेती की ओर लौटने की अपील

सांसद चिंतामणि महाराज ने किसानों से जैविक और परंपरागत खेती की ओर लौटने की अपील की है। उनका कहना है कि रासायनिक खादों से मिट्टी की उर्वरता घट रही है। जिसके लिए उन्होंने जैविक खाद, प्राकृतिक कीट नियंत्रण तकनीकों की जानकारी देने और अध्ययन भ्रमन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 

राशन दुकानों में पारदर्शिता अनिवार्य 

वहीं सांसद चिंतामणि महाराज ने राशन दुकानों में पारदर्शिता अनिवार्य करते हुए कहा कि कोई भी पात्र परिवार खाद्यान्न से वंचित न रहे और  बिना राशन कार्ड वाले परिवार का पंजीयन प्राथमिकता है। 


Tags:    

Similar News