CG News: राजधानी में चाकूबाजों का आतंक, घर से निकालकर युवक को दर्जन भर बदमाशों ने मारा चाकू, हुई मौत...
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से हत्या की घटना सामने आई है। देर रात घर से निकालकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई...
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के आतंक का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। देर रात एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने घर से युवक को निकालकर बेहरमी से पीटा, फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिये। घटना का अब वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोरा भाठा की है। थाने में दी शिकायत में संतोषी यादव ने बताया कि बजरंगबली मंदिर के पास चंगोरा भाठा में उसका निवास है। 13 अगस्त की रात वे लोग सो रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग बाहर से दरवाजा खटखटाने लगे। महिला के बेटे सोमनाथ ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े दर्जन भर युवकों ने उसे खींचते हुये घर के बार निकाले। फिर बदमाशों ने सोमनाथ की हाथ-मुक्कों से पिटाई करना शुरू कर दिये।
आरोपियों ने बीच बचाव करने आये परिजनों पर भी हमला किये। इसी बीच बदमाशों ने चाकू से सोमनाथ पर कई वार कर घायल कर दिये और फिर मौके से फरार हो गये। परिजनों ने खून से लथपथ सोमनाथ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराये। जहां उपचार के दौरान युवक की 14 अगस्त को मौत हो गई।
घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दर्जन से ज्यादा युवक मृतक सोमनाथ की पिटाई कर रहे है। बीच बचाव करने आई महिला पर भी युवकों ने हमला किया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।