CG News: प्रदीप शर्मा को मिला जमनाबेन लोक सेवक पुरस्कार, रह चुके हैं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार
CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा को इस वर्ष के महाराष्ट्र का प्रतिष्ठित ज़मनाबेन लोक सेवक पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है.
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा को इस वर्ष के महाराष्ट्र का प्रतिष्ठित ज़मनाबेन लोक सेवक पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है.
सर्वोदय संस्था महाराष्ट्र गौ विज्ञान समिति एवं गाँधी रिसर्च फाउंडेशन जलगाँव के तत्वाधान में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह पुरूस्कार देश के सुप्रसिध्द गांधी वादी महिला नेत्री ज़मना बेन की स्मृति में दिया जाता है. यह पुरस्कार उनके गाँव गौ और गांधी विषय पर पिछले एक दशक के कार्य के लिए दिया गया है. वे छत्तीसगढ़ से इस पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं.
ज्ञात हो कि प्रदीप शर्मा पिछ्ली कॉंग्रेस सरकार के सुप्रसिध्द ग्रामीण योजना नरवा गरवा घुरवा बाडी व रूरल इंडस्ट्रियल पार्क जैसी योजना के योजनाकार रहे हैं. उन्हें महाराष्ट्र के धूलिया मे एक जन समारोह मे 9 मार्च 2025 को यह पुरस्कार उन्हें गांधी सेवा ग्राम आश्रम वर्धा के सचिव विजय तांबे व देश के प्रतिष्ठित गांधीवादी डॉ सुमन बरंठ एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश यादव के हाथों दिया गया.
इस अवसर पर उन्होंने जलगांव स्थित प्रसिद्ध गांधीवादी पद्म भूषण श्री भंवर लाल जैन द्वारा स्थापित गांधी तीर्थ का भी अवलोकन किया एवं वरिष्ठ गांधी वादी चिन्तकों से मुलाकात कर विचार विमर्श किया.