CG News: जुआ प्रकरण में पुलिस का दोहरा मापदंड! रसूखदारों को थाने से विदाई, आमजनों को कोर्ट के चक्कर

CG News: पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर 52 हजार रुपए नगद बरामद किया है। जुआरियों पर जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। रसूखदार जुआरियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए बिना ही थाने से ही मुचलका दे दिया जा रहा है।

Update: 2025-08-30 09:37 GMT

CG News


CG News: बिलासपुर। जुआ के मामले में पुलिस द्वारा बिलासपुर शहर में की जा रही कार्रवाई में पुलिस अलग-अलग मापदंड अपना रही है। रसूखदार जुआरियों को पुलिस मौके से पकड़ तो रही है, कार्रवाई में नरमी बरत रही है। हाल ही में तीन मामलों में रसूखदार जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा था। फोटो भी जारी किया था। यह सब करने के बाद थाने से ही मुचलका दे दिया। शुक्रवार रात को सिविल लाइन थाना पुलिस ने फिर जुआ के फड़ में रेड डाला और जुआरियों को पकड़कर थाने ले आई। इन जुआरियों को पूरी रात थाने में बैठा दिया।

शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया। जुआ के प्रकरण में पुलिस की दो अलग-अलग तरह की कार्रवाई को लेकर अब चर्चा छिड़ी हुई है।

शनिवार को सिविल लाइन पुलिस की टीम ने जुआ के फड़ में दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ा। जुआरियों से 52 हजार रुपए कैश,चार मोटर साइकिल 9 मोबाइल व ताश की जब्ती बनाई। सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। इसके अलावा सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रात भर उन्हें थाने में ही बैठा लिया। आज उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया।

रसूखदार जुआरियों के तीन मामलों में थाने से ही मुचलका-

पुलिस ने 11 जुआरियों के प्रकरण में जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 151 भी की है। बीते दिनों पकड़ाए रसूखदार जुआरियों को थाने से ही मुचलका दे दिया गया है।

इन मामलों में पुलिस का दोहरा मापदंड-

18 अगस्त की रात सरकंडा थाना क्षेत्र के लोधीपारा में सुशील अग्रवाल के बाड़े में सरकंडा पुलिस ने रेड मारकर होटल,फर्नीचर,टाइल्स कारोबारी और बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जेठ समेत 9 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा था। इन्हें थाने लाकर लिखा– पढ़ी के बाद तत्काल मुचलका दे दिया गया। इन पर कोई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही नहीं की गई।

कोनी थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के फार्म हाउस में शाम के समय जुआ के मामले में रेड मारकर कई जुआरियों और राजनीतिक दलों के लोगों को कोनी पुलिस और सीपत पुलिस ने पकड़ा था। कोनी थाने लाने के बाद लिखा–पढ़ी कर बिना प्रति बंधात्मक कार्यवाही किए, सबको मुचलका दे दिया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ही होटल हैवेंस पार्क में कमरा नंबर 202 में जुआ पुलिस ने पकड़ा था। जिसमें भी राजनीतिक दलों से जुड़े लोग थे। होटल के मैनेजर को भी पुलिस ने जुआ में आरोपी बनाया था। सभी को पुलिस ने बिना प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए थाने से ही जुआ एक्ट की कार्रवाई कर मुचलका दे दिया गया।

थाने से एक जुआरी थाने से पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था। जिस पर उस वक्त पुलिस के द्वारा दावा किया गया था कि अभिरक्षा से भगाने के मामले में पृथक से प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। पर पृथक से प्रकरण दर्ज करना तो दूर उस पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की भी हिम्मत पुलिस नहीं जुटा सकी। वही सामान्य जुआरियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर पुलिस ने वाह वाही बटोर ली।


Tags:    

Similar News