CG News: पिकनिक मनाने पहुंच दो नाबालिग की डूबने से मौत, रायपुर से 6 दोस्त दुर्ग के अमलेश्वर एनीकट पहुंचे थे घुमने...

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। बचाव दल ने दोनों के शव को पानी से निकलकर परिजनों को सौंप दिया है।

Update: 2025-07-24 06:46 GMT

CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दुर्ग पिकनीक मनाने पहुंच छह दोस्तों में दो की एनीकट में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में बह गये। दोनों के शव को निकाल लिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।

दरअसल, रायपुर से 6 दोस्त पिकनीक मनाने के लिए दुर्ग के अमलेश्वर क्षेत्र स्थित ग्राम जमराव एनीकट पहुंचे थे। बुधवार 24 जुलाई को शाम चार बजे खाना खाने के बाद यशवंत 16 वर्ष और आशीष सरोज 15 वर्ष नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इसी दौरान खारून नदी में पानी का बहाव काफी तेज था और दोनों बालक पानी में बह गये।

दोस्तों को बहते देख बाहर मौजूद साथियों ने चीख-पुकार की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और नदी में डूबे दोनों दोस्तों का रेस्क्यू किया। बुधवार की शाम तक रेस्क्यू की टीम ने एनीकट से करीब 30 मीटर दूर यशवंत का शव बरामद किया।

वहीं, दूसरे बालक को खोज रही रेस्क्यू की टीम ने रात अधिक होने के चलते सर्च अभियान को रोक दिया। अगले दिन आज सुबह रेस्क्यू की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। बचाव दल ने आशीष का भी शव आज सुबह बरामद कर लिया है। दोनों युवक रायपुर के रहने वाले थे।

दोनों का शव रायपुर पहंुचने पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मामले में जांच कर रही है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल जांच जारी है।

Tags:    

Similar News