CG News: फार्मासिस्ट ड्यूटी से नदारद: चपरासी बांट रहा था मरीजों को दवाएं, वीडियो वायरल

CG News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट ड्यूटी से अनुपस्थित था और उसकी जगह चपरासी मरीजों को दवाई बांट रहा था। मरीजों की जान से खिलवाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Update: 2025-08-31 12:05 GMT

CG News: अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक में फार्मासिस्ट की बजाय चपरासी द्वारा दवाई बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। मैनपाट ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कमलेश्वरपुर में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक प्यून मरीजों को दवाएं बांटते हुए पाया गया। PHC में नियुक्त फार्मासिस्ट रामसेवक यादव अपने ड्यूटी से गैरहाजिर था और उनकी जगह प्यून मोहर लाल दवाएं बांट रहा था। एक मरीज ने जब प्यून से दवाओं के बारे में सवाल किया, तो उसने जवाब दिया कि वह दवाएं देना जानता है और फार्मासिस्ट रामसेवक से पूछने की सलाह दी। प्यून ने यह भी बताया कि वह हमेशा दवाएं बांटता है, भले ही वह फार्मासिस्ट न हो।

मरीज ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें प्यून ने खुद को दवा बांटने का काम करने वाला बताया। जब प्यून से पूछा गया कि अगर वह गलत दवा दे देते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, तो उसने कहा कि वह हमेशा दवाएं देता आया है और उसकी आदत है।

देखें वीडियो 


मेडिकल स्टोर भी चलाता है फार्मासिस्ट

स्थानीय लोगों के अनुसार फार्मासिस्ट रामसेवक यादव कमलेश्वरपुर चौक में अपनी दवा की दुकान चलाता है। अस्पताल कभी नहीं आता और सिर्फ वेतन लेता है। रामसेवक यादव कांग्रेस के स्थानीय नेता का भाई है। इस वजह से कोई भी उसे कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता।

सरगुजा सीएमएचओ डॉ. प्रेम सिंह मार्को के अनुसार यदि यह पुष्टि होती है कि फार्मासिस्ट ड्यूटी से गैरहाजिर थे और प्यून को दवाएं बांटने की अनुमति दी गई थी, तो जिम्मेदारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News