CG News: देखिए मौत का लाइव वीडियो, कुर्सी पर बैठने से पहले बेहोश होकर गिरे, वीडियो में कैद हुई आख़िरी सांसें

CG News: 48 वर्षीय व्यक्ति होटल गए हुए थे। होटल में बैठने के लिए उन्होंने चेयर खींची पर कुर्सी में बैठने से पहले साइलेंट अटैक आने से बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Update: 2025-08-18 14:30 GMT

CG News: जांजगीर। जिले के नैला स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 48 वर्षीय शांति नगर निवासी शिवनारायण गढ़ेवाल (पिता स्व. ननकू राम) अचानक कुर्सी पर बैठने के दौरान जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिवनारायण होटल में आते और अचानक गिरते हुए दिखाई दे रहा है

सुबह से थी सीने में दर्द की शिकायत-

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह से ही शिवनारायण को सीने में दर्द और घबराहट हो रही थी। उन्होंने इसे गैस का दर्द समझकर दवा खाई, लेकिन डॉक्टरी सलाह नहीं ली। दोपहर करीब 12 बजे जब वे होटल पहुंचे तो बैठने के लिए कुर्सी खींचते वक्त अचानक उन्हें साइलेंट अटैक आया और वे गिर पड़े। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक को ब्लड प्रेशर और शुगर की भी समस्या थी। घर में एकमात्र कमाने वाला होने के कारण उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। दो छोटे बच्चों से पिता का साया उठ गया है।

डॉक्टरों की चेतावनी, हर चेस्ट पेन गैस नहीं होता-

जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र कश्यप ने बताया कि हार्ट अटैक और साइलेंट अटैक के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा – “हर चेस्ट पेन गैस नहीं होता। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।” डॉ. कश्यप के अनुसार, सुबह से शरीर को कम से कम आधे घंटे का समय व्यायाम और सक्रियता के लिए देना जरूरी है।

क्या होता है साइलेंट अटैक?

साइलेंट अटैक को चिकित्सकीय भाषा में साइलेंट इस्केमिया कहा जाता है। सामान्य हार्ट अटैक में जहां सीने में दर्द और बेचैनी होती है, वहीं साइलेंट अटैक में ऐसे लक्षण स्पष्ट नहीं दिखते और व्यक्ति अचानक गिरकर मौत का शिकार हो जाता है। इसके मुख्य कारण असंतुलित खानपान, लाइफस्टाइल और व्यायाम की कमी माने जाते हैं।

Tags:    

Similar News