CG Teacher News: मालिक माइंडसेट वाला गुरुजी सस्पेंड, डीईओ ने जारी किया निलंबन आदेश

छत्तीसगढ़ में यह पहली मर्तबा हो रहा है जब मालिक माइंड वाले एक गुरुजी को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। डीईओ द्वारा जारी निलंबन आदेश में साफ लिखा है कि स्कूल से अनुपस्थित रहकर नेटवर्क मार्केटिंग हर्बल लाइफ मार्केटिंग के काम में व्यस्त रहने का आरोप है। एनपीजी ने मालिक माइंड सेट वाले गुरुजी को लेकर लगातार रिपोर्ट प्रकाशित की है। स्कूलों से नदारद रहते हुए नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए मोटी कमाई करने वाले शिक्षकों द्वारा माहौल बिगाड़ने का आरोप शिक्षक संगठन के नेताओं ने भी लगाया था।

Update: 2025-06-17 13:39 GMT

CG Teacher News

बिलासपुर। मुंगेली डीईओ ने एक आदेश जारी कर मालिक माइंडसेट वाले एक गुरुजी को निलंबित कर दिया है। छत्तीसगढ़ में नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काम करने वाले शिक्षकों की कमी नहीं है। खासकर दूरस्थ वनांचलों और ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी करने वाले शिक्षक इस काम में ज्यादा ही दिलचस्पी लेते दिखाई दे रहे हैं। एनपीजी ने इसे लेकर लगातार रिपोर्ट प्रकाशित की है। एनपीजी की खबर के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काम करने वाले शिक्षकों की जानकारी प्रदेशभर के डीईओ से मांगी थी। इस तरह के शिक्षकों को अध्ययन अध्यापन से जोड़ने कहा गया था। राज्य शासन की कड़ाई के बाद भी अतिरिक्त कमाई का धुन शिक्षकों को सवार है। यही कारण है कि स्कूल जाने के बाद नेटवर्क मार्केटिंग के काम में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। इसी तरह की शिकायत मुंगेली जिले में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी नंदकुमार पाटले को लेकर डीईओ कार्यालय में की गई थी।

नंदकुमार पाटले सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला गुना विकासखण्ड, जिला-मुंगेली के विरूद्ध प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला गुना द्वारा विभिन्न बिन्दुओं में शिकायत की गई थी। शिकायत की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच कराई गई। जांच अधिकारी ने डीईओ को रिपोर्ट सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय में उनकी अनियमित उपस्थिति, अपने मूल पदीय दायित्वों का निर्वहन न कर हर्बल लाइफ मार्केटिंग के कार्यों में व्यस्त रहना, अपने अध्यापन कक्षा 1 से 03 तक के विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य में रूचि नहीं रखने से शैक्षिक गुणवत्ता न्यून रहना, प्रधान पाठक के लिये अशिष्ट शब्दों का उपयोग करना, मनमानी पूर्वक निर्धारित अवकाश से अधिक ऑफलाइन अवकाश लेना आदि आरोपों की पुष्टि हुई है। उक्त आरोपों के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। उनसे प्राप्त जवाब संतोषप्रद एवं समाधान कारक नहीं पाया गया।

ये है डीईओ का आदेश-

नंदकुमार पाटले सहायक शिक्षक (एल.बी.) का कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 एंव नियम 16 के विपरीत पाया गया है। सहायक शिक्षक (एल.बी.) शास.प्रा.शाला गुना वि.ख. / जिला-मुंगेली को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपिल) 1966 के नियम 09 के उप नियम (01) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, तथा इनका मुख्यालय कार्यालय वि.खं. शिक्षा अधिकारी मुंगेली जिला-मुंगेली में निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

नेटवर्क मार्केटिंग से मोटी कमाई के बाद स्कूल को बताते हैं चिड़िया घर-

सरकारी नौकरी करते नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर अच्छी खासी रकम बना लेने के बाद ऐसे शिक्षक स्कूल को चिड़ियाघर बताते हैं और इस्तीफा सौंप देते हैं। मुंगेली जिले के ही मालिक माइंड सेट वाले एक शिक्षक ने साल भर से स्कूल को चिड़ियाघर बताते हुए इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म में चमचमाती चार पहिया वाहन के साथ तस्वीर साझा की थी।

Tags:    

Similar News