CG News: जनता से संवाद के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की नई पहल, अब हर महीने दो बार थानों में लगेगा जनता दरबार
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए थाना दिवस की शुरुआत की है। lअब जिले के दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय में बड़े अफसर से मिलने नहीं आना पड़ेगा। बल्कि अफसर खुद उन तक पहुंचेंगे। अभियान के तहत प्रत्येक माह के पहले और तीसरे गुरुवार को पुलिस के आला अधिकारी जिले के विभिन्न थानों में जाएंगे। इसमें राजपत्रित अधिकारियों को अपने सब डिवीजन के थाना क्षेत्रों की बजाय एक दूसरे के सब डिवीजन के थानों में जाना होगा। चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुन त्वरित निराकरण करना होगा। आईजी से लेकर पुलिस अधीक्षक खुद थानों में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।
CG News
केसीजी। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। यह पहल पुलिस के जनता के बीच जाने, विश्वसनीय बनाने,जनता के लिए जवाबदेही तय करने और उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस पहल के अंतर्गत महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को प्रत्येक थानों में थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य आमजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं अपराध व अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना है। थाना दिवस में रेंज के आईजी से लेकर पुलिस कप्तान और राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थानों में पहुंच जनता से सीधा संवाद किया जाता है। उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण भी किया जाता है।
केसीजी जिले में अब दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को पुलिस की आला अधिकारियों से मिलने के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं है। जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को बेखौफ पुलिस के सामने रखने एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल एक्शन लेने अब जिलों के थाने में प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे गुरुवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्या व शिकायतें रख रहे हैं। सभी थानों और चौकियों में शिकायत पेटी लगाकर भी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। जिले में पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त पुलिस कप्तान लक्ष्य शर्मा ने इस दिशा में प्रयास कर अनूठी पहल की है।
माह के पहले और तीसरे गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन-
थाना दिवस के तहत माह के पहले और तीसरे गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 19 जून से हो चुकी है। थाना दिवस कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों, आमजनों, अधिवक्ता संघ,, सरपंचों और कोटवारों को आमंत्रित कर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुन उनके त्वरित निराकरण के अलावा उनसे सुझाव ले खुली चर्चा भी की जाती है। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाता है। अब तक के हुए आयोजन में मादक पदार्थ एवं शराबखोरी, यातायात नियमों को अनदेखी कर स्टंट बाजी कर रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही, नाबालिको द्वारा वाहन चलाने, छात्र छात्राओं के द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं के बाहर खुलेआम सिगरेट पीना, आप रास्ते में घूम रहे मवेशियों के कारण हो रही अव्यस्था एवं सड़क दुर्घटनाएं आदि की शिकायतें मिली है। जिनमें से अधिकांश के तत्काल निराकरण भी कर दिए गए।
आईजी पहुंचे थानों में-
तीन जुलाई गुरुवार को आयोजित थाना दिवस में रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी लक्ष्य शर्मा थाना साल्हेवारा और थाना बकरकट्टा पहुंचे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,पत्रकारों,अधिवक्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और कोटवारों ने उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई और अधिकारियों से विभिन्न समस्याओं और उनके समाधानों पर खुलकर चर्चा की। अधिकारियों ने भी जनप्रतिनिधियों और आम जनों को थाने में आमंत्रित कर उनकी समस्याएं,शिकायतों और सुझावों पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया।
किया जाता है जागरूक-
थाना दिवस में लोगों की समस्याओं के समाधान के अलावा साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। इसके अलावा महिला एवं बच्चों से संबंधित सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है।