CG News: जमीन पंजीयन रेट बढ़ने के विरोध में प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कारोबारियों पर पुलिस का लाठी चार्ज, झूमाझटकी में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

CG News: जमीनों का पंजीयन रेट बढ़ने के विरोध में जमीन कारोबारियों और कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनाव पूर्ण हो गई और पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने लाठी चार्ज कर दिया। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। वही आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी भगदड़ के दौरान घायल हुए है।

Update: 2025-12-01 13:58 GMT

CG News: दुर्ग। जमीनों के पंजीयन दर में वृद्धि को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। दुर्ग जिले में जमीनों के कलेक्टर रेट की वृद्धि के खिलाफ हो रहे कांग्रेसियों और जमीन कारोबारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल उसे समय तनावपूर्ण हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठी चार्ज कर दिया इस लाठी चार्ज के दौरान जमीन कारोबारियों, कांग्रेसियों के अलावा झूमाझटकी में आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

पिछले दिनों राज्य सरकार ने जमीन के पंजीयन दर को बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश लागू होने के बाद रजिस्ट्री शुल्क में दुगनी वृद्धि हुई है। इसी मामले को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार को घेर रही है और अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस इसे आम आदमी का मुद्दा बता जमीनों की रजिस्ट्री शुल्क दुगनी से भी अधिक होने का आरोप लगा रही है। वहीं सरकार का कहना है कि कलेक्टर रेट बाजार मूल्य पर किया गया है जिससे किसानों और आम आदमियों को फायदा होगा जबकि भूमाफियाओं को नुकसान होगा।

दुर्ग जिले में भी जमीन कारोबारी जमीनों के कलेक्टर रेट बढ़ाने को लेकर लगातार 5 दिनों से प्रदर्शन कर विरोध जाता रहे हैं। आज जमीन कारोबारियों का लगातार पांचवे दिन का विरोध प्रदर्शन जारी था। इसमें आज कांग्रेसियों ने भी जमीन कारोबारियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्टर कार्यालय और रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारी रजिस्ट्री कार्यालय की तरफ बढ़ने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोशिश की और पीछे धकेलने के लिए बल प्रयोग किया। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहले ही मौके पर तैनात थी। प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगातार आगे बढ़ने लगी जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। लाठी चार्ज होते ही भीड़ तितर बितर हो गई।

इसके बाद कांग्रेसियों ने सरकार और पुलिस का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद एक बार फिर से प्रदर्शनकारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आगे बढ़ने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों में जमकर झूमाझटकी हुई। प्रदर्शनकारी उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी लाठीचार्ज शुरू कर दिया और दौड़ा– दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों को पीटा। पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए वही भगदड़ में आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान काले झंडे दिखाकर पुलिस और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। वही कुछ प्रदर्शनकारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई। वही दुर्ग पुलिस ने अपने आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन में घायल होने की जानकारी दी है।पुलिस के अनुसार दुर्ग में आज पटेल चौक पर भीड़ के प्रदर्शन के दौरान झूमा झटकी में 6 पुलिस बल के जवानों को चोटें आयी है, जिनका मुलाहिज़ा कराया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News