CG News: जेल से रिहा होते ही निकाली बाइक रैली, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने वापस भेजा सलाखों के पीछे
आदतन बदमाश ने जेल से छुटने पर रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वाीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बदमाश को पकड़ा,कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाया और फिर वापस जेल भेज दिया है।
रायगढ़। जमानत पर रिहाई के बाद शहर में जुलूस निकालना एक आदतन बदमाश को भारी पड़ गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बदमाश दुर्गेश महंत ने साथियों के साथ मिलकर पूरे लाव-लश्कर के साथ जुलूस निकाला। जुलूस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला पुलिस की जानकारी में आते ही कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुर्गेश महंत(21) पिता चतुरदास महंत निवासी कोतरारोड, बैकुंठपुर रायगढ़, करीब तीन माह पूर्व थाना जूटमिल क्षेत्र में दर्ज एक मारपीट के मामले में जेल में था। कुछ दिनों पहले उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जमानत पर छूटने के बाद उसने अपने साथियों के साथ खुलेआम शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। वीडियो में दुर्गेश बाइकों के काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही पीड़ित पक्ष आक्रोशित गया। लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामला अधिकारियों तक पहुंचा। इसके कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना स्टॉफ और साइबर सेल की सहायता से दुर्गेश महंत को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में उसने जुलूस निकालने की बात कबूल की।
जांच में पता चला कि दुर्गेश महंत कोतवाली क्षेत्र का सक्रिय और आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं और अन्य थानों में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं। पुलिस ने उसके मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।