CG News: डॉ कुलदीप सोलंकी को स्वर्ण मंदिर परिसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने किया सम्मानित

CG News: छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी.को अमृतसर स्वर्ण मंदिर परिसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया ।

Update: 2025-12-16 11:56 GMT

CG News: छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी.को अमृतसर स्वर्ण मंदिर परिसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया ।

उनका यह सम्मान उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा मुगलों के विरुद्ध धर्म रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले श्री गुरुगोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के सम्मान व स्मृति में शासकीय आयोजन के रूप में वीर बाल दिवस मनाने की मांग की मुहिम को शुरू कर शासन द्वारा स्वीकृति मिलते तक निरंतर प्रयास करने स्वरूप दिया गया।विदित हो कि डॉ कुलदीप सोलंकी ने सन्....2020.में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के तत्वाधान में भारत सरकार से चार साहिबजादों के सम्मान में में वीर बाल दिवस मनाए जाने की मांग शुरू की और इसके लिए सोशल मीडिया में मुहिम के साथ भारत सरकार से भी आधिकारिक ढंग से इसके पक्ष में अपनी बाते रखी।भारत सरकार ने इसे स्वीकारते हुए 9 जनवरी 2022.....को प्रत्येक वर्ष के 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी ।

बता  दें की डॉ सोलंकी रायपुर आईएमए के प्रेसिडेंट भी हैं। साथ ही  कई साल से वीर बाल दिवस का आयोजन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News