CG News: BJP की कार्यकारिणी में होंगे चौंकाने वाले नाम! 10 अगस्त का टाइमलाइन खत्म, सिफारिशी नामों से लिस्ट अटकी
CG News: 10 अगस्त की समयसीमा समाप्त, लिस्ट कभी भी फाइनल हो सकती है। लिस्ट को लेकर पार्टी में भी खासी उत्सुकता है, क्योंकि इसमें हो सकते हैं चौंकाने वाले नाम भी।
CG News
CG News:रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की कार्यकारिणी में फेरबदल की लिस्ट लगभग तैयार है। वरिष्ठ नेताओं की सिफारिशों और जाति समीकरण में कुछ नाम फंसे हुए हैं, इन पर भी चर्चा पूरी हो चुकी है। नाम फाइनल होते ही लिस्ट जारी हो जाएगी। कुछ दावेदार दिल्ली की दौड़ लगा चुके हैं, तो कुछ रायपुर से ही अपना लक्ष्य साध रहे हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि दस अगस्त संभावित तिथि थी और अब कभी भी भाजपा की नई कार्यकारिणी सामने आ सकती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय की सभी संबंधित वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी हो चुकी है। फीडबैक और पार्टी में जरुरत के हिसाब से नाम तय कर दिए जाएंगे। निगम और मंडल में जिन संगठन जिलों के नेताओं को जगह मिली है, वहां की जगह दूसरे संगठन जिलों को भी सूची में स्थान देने का प्रयास किया जाएगा। इससे संगठन और सरकार में संतुलन बना रहेगा।
महामंत्री का नाम तय करने में भाजपा को ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ रही है। इसमें दावेदार के साथ छत्तीसगढ़ के कुछ बेहद वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी पसंद के नाम आगे बढ़ा दिए हैं। पार्टी इन वरिष्ठ नेताओं की सिफारिश को पूरी तरह नजरअंदाज भी नहीं कर सकती है, यही कारण है कि लिस्ट को फाइनल करने से पहले रिव्यू किया जा रहा है। दिल्ली में संगठन के अलावा गृह मंत्री अमित शाह को भी नई कार्यकारिणी की जानकारी दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि शाह पिछले कुछ माह से लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे हैं, इस कारण वे यहां के संगठन से भली- भांति परिचित हो चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि लिस्ट अब फाइनल कर दी जाएगी।