CG News: बिलासपुर में ऑटो चालक की गुंडागर्दी, रेलकर्मियों को टक्कर मार बीच सड़क पर की पिटाई, CCTV में कैद वारदात
CG News: ऑटो चालक ने बिना इंडिकेटर जलाए ऑटो मोड़ दिया। जिसके चलते पीछे से आ रहे बाइक सवार दो रेलवे कर्मी ऑटो से टकरा कर गिर गए। विरोध करने पर आटो ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर रेल कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
CG News
CG News: बिलासपुर। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी और गुंडागर्दी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बुधवार सुबह तारबाहर थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक ऑटो चालक ने बाइक सवार दो रेल कर्मचारियों को टक्कर मार दी और विरोध करने पर साथी के साथ मिलकर उनकी सरेराह पिटाई कर दी। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें स्पष्ट रूप से ऑटो चालक की गलती नजर आ रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
ड्यूटी के रास्ते में हादसा-
सरकंडा निवासी देवप्रकाश साहू, जो रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर पदस्थ हैं। बुधवार सुबह करीब 7:50 बजे अपने सहकर्मी पुष्पेंद्र सिंह गौतम के साथ बाइक से यूएसएफडी कार्यालय 12 खोली जा रहे थे। जैसे ही वे रेलवे स्टेशन के साईं मंदिर के पास पहुंचे, फरदीन खान उर्फ छोटू नामक ऑटो चालक ने अपने ऑटो को बिना इंडिकेटर दिए अचानक मोड़ दिया। इससे बाइक ऑटो से टकरा गई और दोनों रेलकर्मी सड़क पर गिर पड़े।
विरोध पर भड़क गया आरोपी-
हादसे के बाद जब दोनों रेलकर्मियों ने लापरवाही का विरोध किया, तो ऑटो चालक फरदीन खान और उसके साथ मौजूद एक युवक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर बीच सड़क पर रेलकर्मियों को पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह सब इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को बीच-बचाव करने में समय लग गया। अंततः राहगीरों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद को शांत कराया।
CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद-
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे से लेकर मारपीट तक की पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बिना इंडिकेटर ऑटो मोड़ने से टक्कर हुई और इसके बाद दोनों आरोपी हाथापाई करने लगे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश में जुटी-
पीड़ित रेलकर्मियों ने तुरंत घटना की जानकारी तारबाहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ऑटो चालक फरदीन खान उर्फ छोटू और उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। तारबाहर थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए टीम भेजी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।