CG News: भारी बारिश के चलते एक और जिले में अवकाश घोषित, नहीं खुलेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी
CG News: रात भर लगातार हो रही बारिश के बाद कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में भी आज एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
CG News
CG News: धमतरी। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले में सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों में आज एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मे रखकर यह अवकाश घोषित किया है।
धमतरी जिले में रात भर बारिश हुई है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है इसके अलावा जनजीवन भी अस्त-व्यस्त है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश जारी हुआ है। हालांकि सुबह जब तक है आदेश जारी हुआ तब तक पहली पाली में लगने वाले कक्षाओं के बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। अवकाश का आदेश आने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।