CG News: बाढ़ में फंसे 32 मजदूरों की अटकी थी जान, SDRF और पुलिस की टीम ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

CG: भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम थनौद में मजदूर काम कर रहे थे। तेज बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया और जल स्तर तेजी के साथ बढ़ने लगा। बाढ़ में 32 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी अंजोरा पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर टीम ने सभी 32 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया है।

Update: 2025-07-09 15:26 GMT

CG News: दुर्ग। भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम थनौद के कछार नाला में आई भारी बाढ़ में फंसे सभी 32 मजदूरों को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। तेज बारिश के कारण कछार नाला का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ा। जल स्तर बढ़ने के कारण मजदूर निकल नहीं पाए और बाढ़ में घिरे रहे। सभी मजदूर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। ये मजदूर अलग-अलग राज्यों से हैं। सभी सुरक्षित हैं।

बुधवार तकरीबन 9:30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कछार नाला ग्राम थनौद चौकी अंजोरा में अत्यधिक बारिश आने से भारत माला हाईवे प्रोजेक्ट में काम करने वाले लगभग 20-25 मजदूर नाला के उस पार बाढ़ में फंस गये हैं।ब जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल SDRF एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया जो मौके पर रेस्क्यू बोट एवं लाईफ जैकेट लेकर पहुंचे और बाढ़ में फंसे हुये 32 मजदूरों एवं बच्चों को जो अलग-अलग राज्यों से काम करने के लिये आए हुए थे,सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

0 इन्होंने किया सफलतापूर्वक रेस्क्यू

नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान, नगर सेना दुर्ग के जिला सेनानी नागेंद्र सिंग, उनकी एसडीआरएफ की टीम, चौकी अंजोरा प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे।



Tags:    

Similar News