CG News: 50 लाख से अधिक के 330 गुम मोबाइल बरामद, पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाए

समाधान अभियान चला कर विभिन्न जिलों और दीगर राज्यों से पुलिस ने 50 लाख रुपए से अधिक कीमती 330 नग गुम हो चुके मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा है। इससे पूर्व भी दो बार अभियान चला कर 95 लाख रुपए कीमत के 635 मोबाइल पुलिस रिकवर कर चुकी है।

Update: 2025-08-14 13:28 GMT

CG News

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने समाधान अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 330 मोबाइल बरामद किए हैं। गुम हुए मोबाइल को जिले के अलग-अलग क्षेत्र के साथ ही जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों से जब्त कर लाया गया। इसके अलावा दूसरे प्रदेशों महाराष्ट्र के पुणे, मध्यप्रदेश के सतना और बिहार से भी बरामद किए गए।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि एएसपी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में कई दिनों तक समाधान अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस टीम ने मोबाइलों की खोजबीन की। बुधवार को पुलिस कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता, एएसपी अभिषेक सिंह और एसडीओपी निधि नाग ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

एएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस पूर्व में भी दो बार इस तरह का अभियान चला चुकी है, जिसमें 95 लाख रुपये मूल्य के 635 मोबाइल बरामद किए गए थे। एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं लावारिस मोबाइल मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के सस्ते दाम में मोबाइल बेचने की कोशिश करे, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें। ऐसे मोबाइल चोरी या अपराध में प्रयुक्त हो सकते हैं। उन्होंने नागरिकों को मोबाइल सुरक्षित रखने की भी सलाह दी, क्योंकि गलत हाथों में जाने पर इसका दुरुपयोग संभव है।

Tags:    

Similar News