CG Liquor Scam: कांग्रेस भवन में ED की दबिश: पीसीसी महामंत्री को दी चालान की कॉपी

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में हुए दो हजारकरोड़ के शराब घोटाले में ईडी आज कांग्रेस भवन पहुंची। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को चालान की कॉपी दी। जांच एजेंसी के अफसरों ने कहा' 78 लाख में बना है सुकमा का कांग्रेस भवन, शराब-घोटाले से लखमा को 72 करोड़ मिले।

Update: 2025-09-08 12:27 GMT

CG Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ED के अफसर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे। संगठन के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को मामले से संबंधित चालान की कॉपी दी। मलकीत सिंह गैदु ने बताया , ईडी की ओर से सुकमा कांग्रेस भवन का मामला दिल्ली ट्रिब्यूनल में दायर किया गया था। ट्रिब्यूनल से नोटिस मिलने के बाद 2 सितंबर को जवाब देना था। कांग्रेस की लीगल टीम ने ट्रिब्यूनल को बताया था, हमारे पास केस से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं। इसके बाद ED के अधिकारियों ने केस से संबंधित चालान की कॉपी दी है। हमें कॉपी मिल गई है, अब ED के सभी सवालों के जवाब देंगे।

लखमा उनके बेटे व करीबी के मारा था छापा

28 दिसंबर 2024 को ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी के घर छापा मारा था। टीम रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले पहुंची थी। कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर, सुकमा में लखमा के बेटे हरीश लखमा और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी थी। इस दौरान ED की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए थे। जांच में पता चला कि शराब घोटाले की कमाई के पैसे से सुकमा का कांग्रेस भवन बनाया गया है।

इसलिए अटैच किया कांग्रेस भवन

ED ने दावा किया है कि, शराब घोटाले में भ्रष्टाचार का पैसा कवासी लखमा को मिला है। लखमा को हर महीने 2 करोड़ रुपए मिलते थे। 36 महीने में लखमा को 72 करोड़ रुपए मिले। यह पैसे बेटे हरीश कवासी के घर निर्माण और सुकमा कांग्रेस भवन निर्माण में लगाए गए।ED के मुताबिक कमीशन के 72 करोड़ में से 68 लाख रुपए से सुकमा में कांग्रेस भवन तैयार किया गया है।

Tags:    

Similar News