CG Liquor Prices 2025: छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब, रेट लिस्ट जारी, जानिए अब 1 पव्वा खरीदने पर कितने रूपये देने होंगे...
CG Liquor Prices 2025: प्रदेश में शराब प्रेमियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने नई दरों की घोषणा के साथ 4 प्रतिशत तक की कमी की है। नई रेट लिस्ट के मुताबिक शराब की कीमतों में 40 रूपये तक की कमी की गई है। शराब के शौकिनों को एक बोतल खरीदने पर 40 रूपये तक कम देने होंगे।

CG Liquor Prices 2025: रायपुर। मशहूर गजल गायक पंकज उधास की एक प्रसिद्ध गजल है जो आज भी याद की जाती हैं, वो गजल हैं... हुई महंगी शराब कि थोड़ी थोड़ी पिया करों...वाली शिकायत को अब छत्तीसगढ़ सरकार ने दूर कर दिया। राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति में विदेशी शराब को सस्ता कर दिया है।
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरों की घोषणा की गई है। ये दर 1 अप्रैल से सभी मदिरा दुकानों में लागू हो जाएगी। नई लिस्ट के मुताबिक शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी की गई है। जो बोतल पहले 800 रूपये में मिलती थी, वो अब 760 रूपये तक मिलेगी। वहीं, पौवा की कीमतों में भी 10 से 20 रूपये तक की कमी की गई है। प्रदेश में पहले जो पव्वा 200-220 रूपये में मिलता था वो अब 210, 180 से 190 रूपये तक मिलेगा। नई सूची में गोवा पीने वालों को भी बड़ी राहत मिली है। गोवा पव्वा में भी 10 रूपये तक की कमी की गई है।
नीचे देखें नई शराब लिस्ट