CG Liquor Prices 2025: छत्तीसगढ़ में शराब कल से होगी सस्ती, देखिये सूची में बोतल और पव्वा के नये दाम...

CG Liquor Prices 2025: CG Liquor Prices 2025: छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। कल से शराब सस्ती मिलेगी। सरकार ने नई दरों की घोषणा के साथ 4 प्रतिशत तक की कमी की है। नई रेट लिस्ट के मुताबिक शराब की कीमतों में भारी कमी की गई है। शराब के शौकिनों को एक बोतल खरीदने पर 20 से 300 रूपये तक कम देने होंगे। हालांकि ये राहत सबसे महंगी शराब की बोतल पर लागू होगी...

Update: 2025-03-31 07:48 GMT

CG Liquor Prices 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल 1 अप्रैल से शराब की नई रेट लिस्ट लागू हो जाएगी। राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति में विदेशी शराब को सस्ता कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरों की घोषणा की गई है। ये दर 1 अप्रैल से सभी मदिरा दुकानों में लागू हो जाएगी।

नई लिस्ट के मुताबिक शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी की गई है। जो बोतल पहले 800 रूपये में मिलती थी, वो अब 760 रूपये तक मिलेगी। वहीं, पौवा की कीमतों में भी 10 से 20 रूपये तक की कमी की गई है। प्रदेश में पहले जो पव्वा 200-220 रूपये में मिलता था वो अब 210, 180 या 190 रूपये तक मिलेगा। नई सूची में गोवा पीने वालों को भी थोड़ी राहत मिली है। गोवा पव्वा में भी 10 रूपये तक की कमी की गई है। लिस्ट के मुताबिक शराब की बोतलों में 40 रुपये से लेकर 300 रुपये तक कमी की गई है। हालांकि देशी शराब में किसी तरह की कोई कमी नहीं की गई है...नीचे देखें सूची...

Full View

Tags:    

Similar News