CG Koriya News: एसपी ने दी अनोखी सजा: ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों को लगाने होंगे पांच–पांच पौधे

CG Koriya News: ड्यूटी से अनुपस्थित पांच पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने अनोखी सजा दी है। पांचों पुलिसकर्मियों से पुलिस लाइन में पांच– पांच पौधे लगवाए गए। इस दौरान इन्हें संकल्प दिलवाया गया है कि वह इन पौधों की देखरेख और सुरक्षा भी करेंगे साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे।

Update: 2025-10-05 12:29 GMT

CG Koriya News: कोरिया। एसपी रवि कुमार कुर्रे ने अनुशासन एवं सकारात्मक कार्य को बढ़ावा देने विशेष पहल की है। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले आरक्षकों को पारंपरिक दंड देने की बजाय पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। एसपी रवि कुमार कुर्रे का कहना है कि यह पहल न केवल अनुशासन बनाए रखने का संदेश देती है, बल्कि पर्यावरण के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता को भी दर्शाती है।

बिना पूर्व सूचना दिए या अवकाश स्वीकृत कराए बिना ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले पास पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में पौधे लगाने की सजा दी है। आरक्षक महेंद्र रजक, अर्जुन टोप्पो रक्षित केंद्र, आरक्षक मुनीत बखला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आरक्षक जितेंद्र राजवाड़े सिटी कोतवाली, आरक्षक नर्मदा श्रीवास्तव थाना सोनहत को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने नई शुरुआत कर प्रत्येक कर्मियों को 5-5पौधे लगाने निर्देश दिए। रक्षित निरीक्षक के द्वारा अनुपस्थित पुलिस कर्मचारियों की पेशी कराई थी। सभी आरक्षकों ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण कर अनुशासनहीन व्यवहार की भरपाई की।

दिलवाया गया संकल्प

पौधे लगवाने के दौरान पुलिस कर्मियों को पौधे की देखरेख और सुरक्षा का संकल्प भी दिलवाया गया। अनुपस्थित पुलिसकर्मियों ने पौधे लगाने के साथ ही संकल्प लिया कि वे न केवल लगाए गए पौधों की देखरेख करेंगे, बल्कि जिले में स्वच्छ एवं हरित वातावरण निर्माण के लिए भी सक्रिय रूप से योगदान देंगे। बताया जाता है कि इस पहल के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि गलती स्वीकार कर समाज के लिए कुछ अच्छा करना ही वास्तविक सुधार है।

Tags:    

Similar News