CG Korba News: भाजपा नेत्री की गुंडई: आदिवासी किसान को जमकर पीटा, थाना लेकर गई और पुलिस की मौजूदगी में लात घुंसे बरसाए, वीडियो हो रहा वायरल

CG Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भाजपा नेत्री की गुंडई की चर्चा तेजी के साथ हो रही है। भाजपा नेत्री ज्योति महंत कार से उतरकर आदिवासी किसान का गिरेबान पकड़ लेती है। पहले उसकी जमकर पिटाई करती है। इतने से भी गुस्सा शांत नहीं होता तो किसान को थाने लेकर जाती है और पुलिस के सामने लात घुंसे बरसाती है। भाजपा नेत्री की गुंडई का वीडिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इधर रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया ने एसपी को पत्र लिखकर गुंडागर्दी करने वाली भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पत्र लिखा है।

Update: 2025-06-08 10:54 GMT

CG Korba News: कोरबा। कोरबा जिले में भाजपा नेत्री की गुंडागर्दी का वीडिया सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। भाजपा नेत्री ज्योति महंत ने आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर पर जमकर लात घुंसे बरसाई है। महिला नेत्री ने आदिवासी किसान की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी। इतना से भी जी नहीं भरा तो किसान को थाने लेकर गई और पुलिस वालों के सामने एक बार फिर पिटाई कर दी। आदिवासी किसान के साथ मारपीट की इस घटना ने अब राजनीतिक तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया की एसपी के नाम चिट्ठी को पढ़कर तो यही लगता है कि मामला अब सियासीतौर पर गरमा गया है।

ज्याेति महंत कार से जा रही थी। किसान बलवान सिंह कंवर बैल लेकर सड़क किनारे चल रहा था और किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। बलवान सिंह मोबाइल से बात कर रही रहा था कि ज्योति ने कार रोकी ओर उतरकर सीधे बलवान सिंह का कालर पकड़ लिया। आदिवासी किसान कुछ समझ पाता इसके पहले ही भाजपा नेत्री ने मारपीट करते हुए उसे गिरा दिया। जमीन पर गिरे किसान को लात से मारा और थाने लेकर चली गई। थाने में पुलिस वालों के सामने किसान की भाजपा नेत्री ने एक बार फिर पिटाई की। जमकर मारपीट करने के बाद वह वहां से फिल्मी अंदाज में निकल गई। इस पूरे घटनाक्रम के बीच पुलिस की भूमिका को लेकर अब चर्चा होने लगी है। जब भाजपा नेत्री गुंडागर्दी कर रही थी किसी ने माेबाइली पर इसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया है। मारपीट का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Full View

किसान का यह कहना है

किसान बलवान सिंह का कहना है कि वह बैल लेकर सड़क किनारे चल रहा था। इसी बीच उसके माेबाइल की घंटी बजी,वह बात करने लगा। बात करते-करते वह चल रहा था। इसी बीच कार रुकी और मैडम उतरकर उसके सामने आई और गाली गलौच करते हुए गिरेबान पकड़ लिया और मारपीट करने लगी। मैंने कहा भी आपको मैं जानता तक नहीं गाली क्यों दूंगा। इसके बाद भी मैने माफी मांगी। मापुी मांगने के बाद भी उसने गाली गलौच करते हुए मारपीट की।

रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया ने एसपी को लिखी चिट्ठी, भाजपा नेत्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग


कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जिसमें आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर के साथ भाजपा नेत्री ज्योति महंत के द्वारा अपने साथियों के साथ बांकी मोंगरा थाना परिसर में अभद्र व्यवहार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर बर्बरता किया जिसका वीडियो मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, कि घटना थाना परिसर में हुआ है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आदिवासी किसान के साथ इस तरह की घटना से मैं आहत महसूस कर रहा हू। मैं भी एक आदिवासी विधायक हूं। मुझे इस घटना से बहुत पीड़ा पहुंची है। पूर्व में भी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विधानसभा सदन में कोरबा जिला पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं। जो आज साबित होता है, कि भाजपा नेताओं को विष्णु देव साय सरकार एवं जिला प्रशासन से विशेष अधिकार प्राप्त है। जिससे लगता है, कि भाजपा नेत्री ज्योति महंत को न शासन की डर है और न ही प्रशासन की। विधायक ने आदिवास किसान के साथ मारपीट करने वाली भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News