CG Jhola Chhap Doctor News: झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान! गलत इलाज से बिगड़ती गयी बच्ची की तबियत, फिर हुई मौत

CG Jhola Chhap Doctor News: झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज कई बार जानलेवा भी साबित होता है. छत्तीसगढ़ से लगातार ऐसी घटना सामने आते रहती है. जिसमे झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से व्यक्ति की जान चली गयी. एक और मामला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से सामने आया (GPM Jhola Chhap Doctor) है. एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी.

Update: 2025-10-09 06:49 GMT

CG Jhola Chhap Doctor News

GPM Jhola Chhap Doctor News: झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज कई बार जानलेवा भी साबित होता है. छत्तीसगढ़ से लगातार ऐसी घटना सामने आते रहती है. जिसमे झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से व्यक्ति की जान चली गयी. एक और मामला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से सामने आया (GPM Jhola Chhap Doctor) है. एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी. 

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची की मौत

घटना पेंड्रा के सिलपहरी गांव की है. यहाँ झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी. गलत इलाज से बच्ची की तबियत बिगड़ती चली गयी और फिर जान चली गयी. 

बच्ची को उल्टी-दस्त की थी शिकायत 

मृतक बच्ची की पहचान सिलपहरी गांव के जोरान टोला में रहने वाली खुशबू वाकरे के रूप में हुई है. बच्ची खुशबू वाकरे सातवीं क्लास में पढ़ती थी. बच्ची को रात में बहुत दस्त हो रहा था. बच्ची को काफी ज्यादा उल्टी-दस्त हो रहा था. जिसके बाद बच्ची के माता पिता ने गांव पीपलामार निवासी झोलाछाप डॉक्टर भगवानदास से इलाज कराया.

बिगड़ती गयी बच्ची की तबियत 

डॉक्टर भगवानदास घूम घूम कर गाँव में लोगों को इलाज किया करता था. उसने बच्ची को दवाइयाँ दी, इंजेक्शन लगाया और बॉटल भी चढ़ाई. लेकिन बच्ची की तबियत ठीक नहीं. बच्ची की हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ती चली गई. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर देर शाम डॉक्टर ने किसी और अस्पताल ले जाने को कहा. 

परिजनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. लेकिन समय रहते सही इलाज नहीं मिलने पर बच्ची की मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस 

इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


Tags:    

Similar News