CG IPS News: छत्तीसगढ़ के 9 IPS अधिकारियों को बैच अलॉट, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
CG IPS News:छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा(Chhattisgarh Police Service) के अफसरों के लिए खुशखबरी है. 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोट किया गया है. इन्हे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का 2016 और 2015 बैच अलॉट किया गया है.

CG IPS News: छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा(Chhattisgarh Police Service) के अफसरों के लिए खुशखबरी है. 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोट किया गया है. इन्हे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का 2016 और 2015 बैच अलॉट किया गया है.
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, सीनियोरिटी के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 अफसरों को 2014 से 2016 बैच आवंटित किया गया है. विजय कुमार पांडे को 2016 बैच अलॉट किया गया है. वहीँ, प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 आईपीएस बैच आवंटित किया गया है.
इसी तरह मनोज कुमार खिलारी, उमेश चौधरी, चैनदास टंडन, रवि कुमार कुरें, सुरजन राम भगत, झाडुराम ठाकुर और दर्शन सिंह मरावी को 2014 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है. ये सभी अब आईपीएस होंगे.
देखें आदेश

