CG: विदेशों में हिन्दुस्तानी होटल, लेकिन चलाने वाले बांग्लादेशी और पाकिस्तानी...सांसद बृजमोहन बोले-होटल रेस्टोरेंट में शाकाहारी-मांसाहारी किचन हो अलग अलग...

CG:

Update: 2024-07-20 16:03 GMT

रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता की। इस दौरान अपने छह महीने मंत्री के कार्यकाल की उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया। साथ ही उन्होंने होटल-रेस्टोरेंट में वेज और नाॅनवेज किचन पर बड़ी बात भी कही।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जो सेंसिटिव एरिया है, जहां लोगों सोचते हैं कि वो नाॅनवेज नहीं खाता हूं, यदि किसी होटल में नाॅनवेज और वेज दोनों बनता है तो किचन भी अलग-अलग होने चाहिए। यदि किसी होटल, ढाबे में वेज नाॅनवेज दोनों मिल रहा है तो ये दुकान के सामने स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। किसी के भी विश्वास और भावनाओं को तोड़ने का काम नहीं होना चाहिए।

सांसद ने आगे कहा कि जब हम अमेरिका, इग्लैंड, जापान में जाते हैं तो वहां पर लिखा होता है हिन्दुस्तानी होटल, लेकिन चलाने वाले बांग्लादेशी और पाकिस्तानी होते हैं। तो वैसी स्थिती हमारे हिंदुस्तान में ना बने ये हमारी काशिश है। नीचे देखें वीडियो...

Full View


Tags:    

Similar News