CG IAS, IPS Transfer: बलौदा बाजार के कलेक्टर, SP हटाए गए, दीपक सोनी नए कलेक्टर और विजय अग्रवाल SP होंगे

CG IAS, IPS Transfer: बलौदा बाजार हिंसा की गाज कलेक्टर, SP पर गिरी। राज्य सरकार ने आज देर रात उन्हें हटा दिया। उनकी जगह पर दीपक सोनी को कलेक्टर और अंबिकापुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को नया कप्तान बनाया गया है। योगेश पटेल अब अंबिकापुर के एसपी होंगे।

Update: 2024-06-11 18:45 GMT
CG IAS, IPS Transfer: बलौदा बाजार के कलेक्टर, SP हटाए गए, दीपक सोनी नए कलेक्टर और विजय अग्रवाल SP होंगे
  • whatsapp icon

रायपुर। बलौदाबाज़ार हिंसा मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। देर रात कार्रवाई करते हुए जिले के कलेक्टर और एसएसपी को हटा दिया है। साथ ही नए कलेक्टर और एसपी की तैनाती जिले में की है। जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबजार जिले के कलेक्टर के पद पर IAS दीपक सोनी और एसपी के पद पर अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को तैनात किया गया है। नीचे पढ़ें आदेश...





 Full View


Tags:    

Similar News