CG Holiday News : ईद ए मिलाद की छुट्टी पर संशोधित आदेश जारी, अब इस दिन होगा अवकाश

CG Holiday News : छत्तीसगढ़ में 'ईद ए मिलाद' की छुट्टी को बदल दिया गया है। राज्य सरकार ने संशोधित आदेश जारी किया है।

Update: 2025-09-03 13:25 GMT

CG Holiday News : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद ए मिलाद की छुट्टी को लेकर संशोधित आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने ईद ए मिलाद पर सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश जारी किया था। सरकार ने पहले 6 सितंबर शनिवार को अवकाश जारी किया था।

अब इस अवकाश को संशोधित कर 5 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की गई है। 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा। नीचे देखें छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत के द्वारा जारी आदेश...

GAD के आदेश में लिखा हैं...

''विभाग की अधिसूचना दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 द्वारा वर्ष 2025 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं, जिसमें सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की सूची में "ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)" हेतु दिनांक-06 सितम्बर 2025, दिन-शनिवार को अवकाश घोषित है।

राज्य शासन एतद्वारा दिनांक-06/09/2025, दिन-शनिवार को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए, दिनांक 05/09/2025, दिन-शुक्रवार को "ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)" के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करता है। दिनांक-06/09/2025 को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा।''

नीचे देखें आदेश की कॉपी



 


Tags:    

Similar News