CG Holiday Declared: 4 दिन अवकाश, 14 से 17 सितंबर तक लगातार रहेगी छुट्टी, स्कूल-काॅलेज रहेंगे बंद...

CG Holiday Declared: सरकारी कर्मचारियों और पढ़ने वाले छात्र छात्रओं के लिए अच्छी खबर है...

Update: 2024-09-12 09:21 GMT

CG Holiday Declared रायपुर। सरकारी कर्मचारियों और पढ़ने वाले छात्र छात्रओं के लिए अच्छी खबर है। सितंबर महीने के 14 तरीख से 17 सितंबर तक लगातार चार दिनों तक छुट्टी रहेगी। इस दौरान स्कूल, काॅलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। अवकाश की बात करें तो 14 सितंबर को दूसरा शनिवार है, जिसमें देशभर में छुट्टी रहती है। साथ ही इस दिन कर्मा पूजा, ओणम पर्व भी है। 

15 सितंबर को रविवार है। इस दिन देशभर में अवकाश रहता है।

16 सितंबर को बरावफात ईद-ए-मिलाद है, इस दिन भी अवकाश घोषित किया गया है।

17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और अनंत चतुर्दशी भी है। इस दिन भी अवकाश दिया जाता है। अनंद चतुर्दशी पर स्कूल, काॅलेजों में छुट्टी रहती है।

नीचे देखें सितंबर की छुट्टी

14 सितंबर (शनिवार) दूसरा शनिवार/ कर्मा पूजा/फर्स्ट ओणम कोच्चि, तिरुवनंतपुरम समेत देशभर में छुट्टी

15 सितंबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी

16 सितंबर (सोमवार) बारावफात (Id-e Milad) देशभर में छुट्टी

17 सितंबर (मंगलवार) मिलाद-उन-नबी गंगटोक और रायपुर

18 सितंबर (बुधवार) पंग-लहबसोल गंगटोक

20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर

21 सितंबर (शनिवार) श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम (केरल)

22 सितंबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी

23 सितंबर (सोमवार) महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस जम्मू और श्रीनगर

28 सितंबर (शनिवार) चौथा शनिवार देशभर में छुट्टी

29 सितंबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी

Tags:    

Similar News