CG Headmaster Suspended: शिक्षिका को धमकाने वाला हेडमास्टर सस्पेंडः बंदूक लेकर पहुंचा था स्कूल, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल...
CG Headmaster Suspended: बंदूक दिखाकर शिक्षिका को धमकाने वाले हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। हेड मास्टर नशे में स्कूल पहुंचा था और इस दौरान स्कूल की शिक्षिका को गोली मारने की धमकी दी थी। हेड मास्टर को एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है...
CG Headmaster Suspended: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के शासकीय स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानपाठक महिला शिक्षिका को धमकाते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिक्षिका ने इसकी शिकायत डीईओ से की थी। शिकायत के बाद प्रधानपाठक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। नीचे देखें वीडियो...
दरअसल, ये पूरा मामला सूरजपुर के बरबसपुर स्थित हाईस्कूूल स्कूल का है। यहां पदस्थ हेडमास्टर सुशील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सुशील कुमार कुर्सी पर बैठे हुये है और टेबल पर बंदूक रखकर धमकी दे रहे है। बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक शे ही हालत में बंदूक के साथ हाईस्कूूल भवन में आये और महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाते हुये धमकी देते हुये गोली से उड़ाने की धमकी दे रहे है। इसकी शिकायत शिक्षिका ने डीईओ से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया गया है।
नीचे पढ़ें शिक्षिका द्वारा की गई शिकायत...
''विषयान्तर्गत लेख है कि सुशील कुमार कौशिक प्रा.शा. मुसलमानपारा में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ हैं। 21 नवम्बर को सुशील कुमार कौशिक नशे की हालत में बंदूक के साथ हाईस्कूल भवन में आते हैं व मुझे कहते हैं कि मुझे अनुपस्थित क्यों किया गया व उनके द्वारा गोली से उडाने की धमकी दी गई।
चूंकि सुशील कुमार कौशिक 19 नवम्बर को अपने शाला में अनुपस्थित थे. संकुलवार दैनिक उपस्थिति प्रतिवेदन में जनशिक्षक द्वारा उन्हें अनुपस्थित कर जानकारी भेजा गया था व इसके पश्चात् सुशील कुमार कौशिक के नाम पर कारण बताओ सूचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। इस कारण बताओ सूचना का जिम्मेदार मुझे मानते हुए इनके द्वारा मुझे बंदूक से गोली मारने की धमकी दी गई।
पूर्व में भी सुशील कुमार कौशिक की शिकायत सरपंच, पंच व ग्रामवासियों द्वारा लिखित में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदाय प्रतापपुर को दी गई है कि वे हमेशा नशे की हालत में रहते हैं व स्कूल में कभी सही समय से अध्यापन कार्य नहीं करते हैं।
उक्त घटना से मैं पूरी तरह से डर चुकी हूं व मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं, अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सुशील कुमार कौशिक पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।''