CG Gang Rape: रिश्तों का कत्ल, रिश्तेदार ने काम दिलाने के बहाने बुलाकर पिलाई शराब फिर कियाा गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
CG Gang Rape: रिश्तेदार ने पीड़िता को काम दिलवाने के बहाने बुलवा कर शराब पिला अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Gang Rape: बलरामपुर। बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां रिश्तेदार ने पीड़िता को अंबिकापुर से काम देने के बहाने वाड्रफनगर बुला शराब पिला अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर अंबिकापुर थाने में मामला सुनने में कायम किया गया फिर पुलिस चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में नंबरी अपराध कायम करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
18 जनवरी को पीड़िता के द्वारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर, जिला सरगुजा में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज करायी कि 18 जनवरी को सुबह करीबन 06:00 बजे उसका रिश्तेदार रविचन्द उर्फ गुड्डू इसे काम दिलाने के लिये फोन किया और बोला कि वाड्रफनगर में काम है आकर देख लो तब पीड़िता अपने घर से अम्बिकापुर बस से आई और अम्बिकापुर से बस में बैठकर वाड्रफनगर बस स्टैण्ड पहुँची, वहा पर उसका रिश्तेदार रविचन्द उर्फ गुड्डू इसे लेने आया और अपने मोटर सायकल में बैठाकर एक रूम में ले गया और कुछ देर बाद गुड्डू शराब मंगवाया तब उसके साथी तेजमणी व दीपक शराब लेकर रूम में आये।
पीड़िता ने बताया कि गुड्डू और उसके दोनों साथियों ने शराब पी और पीडिया को भी शराब पिलाया फिर तीनों ने बारी-बरी पीड़िता से गैंगरेप किया है। पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में धारा सदर का अपराध जीरो में कायम कर थाना बसंतपुर चौकी वाड्रफनगर को नंबरी हेतु प्राप्त होने पर चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 09/2026, धारा-70(1),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपियों रविचन्द, तेजमणी तथा दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों (01) रविचन्द उर्फ गुड्डू पारसिया पिता रामचरित्र पारसिया उम्र 38 वर्ष निवासी भरूहीबॉस चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर (02) तेजमणी पिता मदनलाल गौतम उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी रमेशपुर थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर, (03) दीपक पिता विश्वनाथ उम्र 20 वर्ष निवासी जौराही थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर को बीस जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।