CG DMF-liquor Scam: डीएमएफ-शराब घोटाला में ईओडब्ल्यू की CG के 19 स्थानों पर छापेमारी, महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त, पढ़ें प्रेसनोट
CG DMF-liquor Scam: छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू की टीम ने डीएमएफ और शराब घोटाला मामले में 19 स्थानों पर सर्च कार्रवाई की...
CG DMF-liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित डीएमएफ और शराब घोटाला मामले में ईड ने आज प्रदेश के कई स्थानों पर सर्च कार्रवाई की। टीम ने करीब 19 स्थानों में यह कार्रवाई की। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किये गये। इसी तरह शराब घोटाला प्रकरण में जेल में निरूद्ध आरोपी अनिल टुटेजा एवं निरंजन दास के परिजनों के बिलासपुर जिले में 04, रायपुर 02, दुर्ग 01, बस्तर 01 कुल 08 स्थानों पर सर्च कार्यवाही की गयी।
ब्यूरो में दर्ज है अपराध
डीएमएफ घोटाला प्रकरण में ब्यूरो में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 7, 12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथासंशोधित 2018 एवं 420, 120 (बी) भा.दं.वि. तथा शराब घोटाला प्रकरण में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 7, 12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथासंशोधित 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 120 (बी) भा.दं.वि. के अंतर्गत ब्यूरो द्वारा कुल 19 ठिकानों पर आज दिनांक 23.11.2025 को सर्च की कार्यवाही की गयी।
डीएमएफ घोटाला प्रकरण में हरपाल सिंह अरोड़ा एवं अन्य से जुड़े हुये व्यक्तियों/ठेकेदारों के रायपुर जिले में 04, बिलासपुर 02, सरगुजा 02, कोण्डागांव 01, धमतरी 01, बलरामपुर 01 कुल 11 स्थानों पर, इसी तरह शराब घोटाला प्रकरण में जेल में निरूद्ध आरोपी अनिल टुटेजा एवं निरंजन दास के परिजनों के बिलासपुर जिले में 04, रायपुर 02, दुर्ग 01, बस्तर 01 कुल 08 स्थानों पर सर्च कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जप्त की गयी है। साक्ष्य अनुसंधान में शामिल कर अग्रिम विवेचना जारी है।