CG Crime News: रक्षाबंधन से पहले भाई बना हैवान! बहन को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काट डाला गला

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक भाई ने रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले ही अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. उसने कुल्हाड़ी से अपनी बहन का गला काट दिया.

Update: 2025-08-07 03:54 GMT

CG Crime News

CG Crime News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक भाई ने रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले ही अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. उसने कुल्हाड़ी से अपनी बहन का गला काट दिया.   

भाई ने की बहन की हत्या 

मामला लखनपुर थाना के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिपिंगी का है. वारदात 5 और 6 अगस्त की दरमियानी रात हुई. मृतिका की पहचान मुनेश्वरी मझवार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीँ मारने वाला उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार (31 वर्ष) है. 

कुल्हाड़ी से काटा गला 

लिपिंगी की रहने वाली मुनेश्वरी मझवार 5 अगस्त को अपने 2 बच्चों के साथ मायके मझवार पारा आई थी. मुनेश्वरी रक्षाबंधन के लिए मायके आयी हुई थी. उसी रात उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार काफी देर तक मोबाइल चला रहा था. भाई जयप्रकाश मझवार को मोबाइल चलाता देख मुनेश्वरी ने मोबाइल चलाने से मना किया. इसके बाद मोबाइल छीनकर उसने अपने पास रख लिया. 

सांस की नली कटी

इसपर जयप्रकाश मझवार को गुस्सा आ गया. दोनों के बीच काफी विवाद हो गया. काफी देर झड़ने के बाद मुनेश्वरी अपने बच्चों के साथ सो गयी. इसी बीच देर रात जयप्रकाश मझवार उठा और कुल्हाड़ी से बहन का गला काट दिया. उसने चेहरे में कई बार वार किया. कुल्हाड़ी से वार करते ही मुनेश्वरी की सांस की नली कट गयी और उसकी मौके पर हो गयी. हमले के बाद जयप्रकाश फरार हो गया. 

इसकी सूचना पुलिस को गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते आरोपी भाई जयप्रकाश मझवार को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. 

Tags:    

Similar News