CG Crime News: महिलाओं और बच्चों की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, WhatsApp पर करता था शेयर

CG Crime News: सोशल मीडिया के जहाँ अपने फायदे हैं. उतने ही उसके नुकसान भी है. कब कौन इसका शिकार हो जाये कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सामने आया है. एक बुजुर्ग नाबालिग बच्चों और महिलाओं का अश्लील वीडियो व्हाट्सप पर वायरल करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Update: 2025-08-02 12:07 GMT

CG Crime News

CG Crime News: राजनांदगांव: सोशल मीडिया के जहाँ अपने फायदे हैं. उतने ही उसके नुकसान भी है. कब कौन इसका शिकार हो जाये कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सामने आया है. एक बुजुर्ग नाबालिग बच्चों और महिलाओं का अश्लील वीडियो व्हाट्सप पर वायरल करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाने का है. आरोपी की पहचान मोहम्मद हमीद गौरी(50 साल) के रूप में हुई है. वह डोंगरगढ़ थाने के अंतर्गत कचहरी चौक के साकिन वार्ड नं 19 का रहने वाला है. मोहम्मद हमीद गौरी अपने व्हाट्सएप एकाउण्ट से महिला एवं बच्चों के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करता था. व्हाट्सएप पर वो शेयर किया करता था. 

इसकी खुलासा तब हुआ जब यह राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की निगरानी में सामने आया. मामले में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम रिपोर्ट थाना डोंगरगढ़ को भेजी. जिसके बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू की. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(बी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 15 के तहत केस दर्ज किया गया. 

केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. 1 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें, आईटी अधिनियम, 2000 के तहत बच्चों से सम्बंधित अश्लील फोटो या वीडियो को ऑनलाइन शेयर करना या बनाना या देखना कानूनन अपराध है. ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त दंड का प्रावधान है. 

Tags:    

Similar News