CG Crime News: 3 महीने की शादी, फिर नवविवाहिता की मौत! पति पर दूसरी युवती से अफेयर का आरोप, परिजन बोले - पत्नी से बात नहीं करता था

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सनसनीखेज मामला सामने (Kondagaon Crime News) आया है. यहां शादी के 3 महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं. आरोप है पति का दूसरी युवती से अफेयर था जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गयी है.

Update: 2025-09-19 12:04 GMT

Kondagaon Crime News: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सनसनीखेज मामला सामने (Kondagaon Crime News) आया है. यहां शादी के 3 महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं. आरोप है पति का दूसरी युवती से अफेयर था जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गयी है. 

क्या है मामला 

मामला जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के मीरमिंडा गांव का है. मृतका की पहचान रुचिका (26 साल) के रूप में हुई है. रुचिका की शादी 2 जून 2025 को माकड़ी विकासखंड के मीरमिंडा गांव के राधे श्याम (31 साल) से हुई थी. शादी सिर्फ तीन महीने बाद ही रुचिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं. 

 ससुराल वालों पर हत्या का आरोप 

18 सितंबर की रात नवविवाहिता की तबियत बिगड़ गयी उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. ससुराल वालों ने नवविवाहिता के परिजनों को कॉल कर बताया कि उसे आपकी बेटी को अटैक आया है. जिला अस्पताल आ जाइये. जब तक वो लोग अस्पताल पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी. वहीँ, अब इस मामले में नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. 

पति का था दूसरी औरत से सम्बन्ध

नवविवाहिता के मायके वालों का कहना है रुचिका की साधारण मौत नहीं है उसकी हत्या हुई है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने कोंडागांव सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है नवविवाहिता के पति का दूसरी युवती से संबंध था. यह सुसराल वालों को पता था. इसके बावजूद उन्होंने शादी कराई. वह रात को भी दूसरी युवती के घर में ही रहता था. राधेश्याम अपनी पत्नी से बात नहीं करता था. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता रहता था. अब राधेश्याम और परिवार ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. नवविवाहिता के परिवार वालों ने मामले में कार्व्बाइ की मांग की है. फिलहाल पुलिस भी केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. 


Tags:    

Similar News